Monday, July 13, 2020

आनलाईन गेम खिलाने के नाम पर, लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर सट्टा खिलाने वाले आरोपी पुलिस थाना महू की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचरी मिश्र द्वारा अपराध पर नियत्रंण हेतु क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर एवं जुएॅ/सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महूं श्री विनोद कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में पुलिस थाना महूं द्वारा आनलाईन गेम खिलाने के नाम पर, लोगों से पैसो की धोखाधड़ी कर सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस थाना महू क्षेत्र मे दिनाँक 12.07.2020 को विश्वसनीय मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि राजू वर्मा नि. देवपुरी कालोनी गुजरखेडा महू के किराये के मकान ने रुपये पैसो का आँनलाईन दाव लगाकर आँनलाईन सट्टा खेला जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम राजू वर्मा के मकान का तलाशी हेतु उसके मकान देवपुरी कालोनी गुजरखेडा पहुँची, जहाँ राजू वर्मा के मकान की दुसरी मंजिल पर स्थित किराये का कमरें में जाकर देखा तो, तीन व्यक्ति फर्श पर बैठे हुये थे, जिनके सामनें लेपटाँप व अलग अलग मोबाईल फोन एवं एक कापी रखी थी । दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति के पास लगातार फोन आ रहे थे, वह फोन आटेन्ड कर रहा था । जिनसे पृथक पृथक नाम पता पुछते अपने अपने नाम 01. विकाश पिता मनोहर सिह यादव उम्र 25 साल नि. वार्ड नं. 05 जोगी बेडा खण्डवा, 02. जितेन्द्र पिता नारायण लोवंशी उम्र 24 साल नि.मं.नं.73 वार्ड नं. 01 सिवनी मालवा गोलगाँव जिला होशगांबाद , 03. हेमंत पिता अनिल गुप्ता उम्र 23 साल नि.बरमकेला रायगढ ,छत्तीसगढ, 04. सोनू पिता संतोष गुप्ता उम्र 20 साल नि. बरमकेला रायगढ छत्तीसगढ के होना बताये । जिनके सामनें रखे एक लेपटाप की स्क्रीन पर आनलाईन गेम धन गेम चल रहा था तथा दूसरे लेपटाँप पर अजय कदम नाम के व्यक्ति का एच डी एफ सी बैक अकाउन्ट में एवं अन्य बैकिंग अकाऊन्ट में भी आनलाईन रुपयों का ट्रांजेक्शन चल रहा था ।

            उक्त आनलाइन सट्टे के द्वारा लाखो रूपये का लेनदेन बैंक अकाउंट के माध्यम से कर रहे है। इसमें जो मुख्य खाईवाल वह जिनके लिये काम करते थे उनको भी आरोपी बनाया जा रहा है जिनकी पतारसी जारी है। पास ही रखे मोबाईल फोन पर अलग अलग व्यक्तियों कें काँल व व्हाट्सप मैसेज आ रहे थे ।  जिनमें सट्टे के अंको व रुपये पैसों के दाव को लेकर मैसेज थे । जिनके बारे में पूछने पर इन्होने बताया कि सभी मिलकर आनलाईन सट्टा खिलवाकर लोगो से अधिक रुपये कमाने का लालच देकर छल करके रुपये कमाते है। इन सभी व्यक्तियों द्वारा हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाकर जनता से छल कर अवैध लाभ अर्जित किया जाता है । आरोपीयों का यह कृत्य प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 420,120 बी ,34 भादवि व  3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 का पाया जाता है । जिसके तहत आरोपीयो से एक एच पी कम्पनी का लेपटाँप व नीले रंग का रीयल मी सी-2 मोबाईल व एक माऊस लेपटाँप चार्जर से एक डेल कम्पनी का लेपटाँप मय चार्जर एवं माऊस और एक्सटेंशन बोर्ड ,एक रेड मी ए-2 लाल रंग का मोबाईल एवं नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एक एच पी कम्पनी का लेपटाँप व कालें रंग का नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन नगदी 1100 रुपये ,सट्टे के नम्बर व हिसाब लिखी हुयी एक कापी व पेन से जप्त की गई ।

            आरोपीयों के विरुद्ध  अपराध क्रमाक 266/2020 धारा  420,120 बी ,34 भादवि व  3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण मे अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर इसमें संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा, उनि रविन्द्र पवांर, उनि देवेश पाल ,सउनि मालसिह , आर. 229 श्याम विश्वकर्मा, आर. 3757 धर्मेन्द्र , आर. 88 हितेष , आर. 531 संजय मीणा , आर. 3937 शंकर, आर.2800 दशरथ ,आर.3484 खडकसिह की सराहनीय भूमिका रही।
           


No comments:

Post a Comment