इंदौर 9 नवम्बर 2016-आज दिनांक 09/11/16 को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में बैंक एवं पुलिस अधिकारियों कि समन्वय बैठक आयोजित कि गयी जिसमे बैंकों में करेंसी चेंज को लेकर, आमजनता को कोई परेशानी न हो व् उनकी समस्यायों के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस बैठक में इंदौर जिले के ए डी एम, सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, सभी थाना प्रभारी गण, सभी बैंको के एलडीएम उपस्थित रहे। इस दौरान सभी के द्वारा निन्म विषयों पर चर्चा की गयी-
1. बैंक के चेस्ट पर आने एवं जाने वाले करंसी की सुरक्षा हेतु अगर बैंक अधिकारी के पुलिस बल की आवश्यकता हो तो उन्हें प्रदाय किया जायेगा।
2. कल दिनांक 10/11/16 को बैंक मे लोगो कि अत्यधिक भीड आना संभावित है, इस हेतु बैंक अपने सुरक्षा के साथ उसे अतिरिक्त सुरक्षा दे, यदि आवश्यकता हो तो सम्बंधित थाना प्रभारी से संपर्क करें।
3. सभी सामूहिक बैंक व पुलिस अधिकारी, जनता एवं बैंक की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
4. बैंक चेस्ट से करेंसी के परिवहन हेतु अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता हो तो, पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल प्रदाय किया जावेगा।
5. बैंक ग्राहक एवं जनता की सुविधा हेतु बैंक में समुचित मात्रा में बेनर एवं पोस्टर बैंक परिसर में डिस्प्ले किया जाये ताकि सामान्य जानकारी त्वरित रूप से संबंधित को प्राप्त हो सके।
सभी अधिकारियों द्वारा आमजनता से अपील की गयी है कि वह धैर्य बनाये रखे एवं किसी प्रकार से भयभीत व् आशंकित न हो। सभी के रुपयों को विधिवत रूप से बदला व् जमा किया जावेगा, जिसमे बैंक एवं पुलिस प्रशाशन द्वारा पूर्ण सहयोग व् व्यवस्था बनायीं रखी जावेगी।
No comments:
Post a Comment