इंदौर-
दिनांक 15 अक्टूबर 2018- पुलिस
उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध शराब व अवेध
मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम), इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 2, इन्दौर
श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर द्वारा थाने
की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों तथा मादक
पदार्थ की पतारसी वाबत् समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुंदर
जाटव अपने साथियों के साथ सफेद कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है । सूचना पर
थाना-राजेन्द्र नगर की पुलिस टीम द्वारा
कार्यवाही करते हुए, आरोपी मंगल पवांर व नरेन्द्र मालीवाड
को गिरफ्तार किया गया आरोपी सुंदर मौके से फरार हो गया।आरोपी गण के कब्जे से एक
फोर्ड आईकोन कार कीमती 4 लाख और उसमें भरी 25
पेटी देशी शराब कुल 225 लीटर कीमती 60,000
जप्त की गयी। उक्त आरोपियो के विरुद्ध
थाना-राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक-647/18
धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री सुनील शर्मा,उनि
गुलाब सिंह रावत ,आर .कृष्णचंद्र शर्मा, आर.आरिफ
की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment