Monday, October 15, 2018

एटीएम चोरी करनें का प्रयास करनें वालें आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में



इंदौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2018- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अकुंश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक जोन-3 डां प्रशांत चौबें के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आगम जैन के निर्देश में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार मेडा व उनकी टीम द्वारा कोटक बैंक का एटीएम चुरानें का प्रयास करनें वालें आरोपीगण को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर पर फरियादी चेतन्य पिता गोपाल चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी 156 तिलक नगर एक्सटेंशन इन्दौर ने असिस्टेंड मैनेजर अनीश कुमार झा के साथ उपस्थित होकर बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक पालदा ब्रांच नेमावर रोड इन्दौर मे अस्टिेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ हुं। मै दिनांक 19.09.18 को सुबह 09.00 बजें, कोटक महिंद्रा बैक पालदा ब्रांच नेमावर रोड पर अपनीड्‌युटी पर आयें, तब मुझे व अनीश कुमार झा को बैंक गार्ड नरेंद्र सिंह नें बताया कि रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक का एटीएम मशीन के तार काटकर एटीएम मशीन को बाहर खीचकर ले जानें का प्रयास किया। लेकिन मशीन अधिक वजनी होने से नही ले जा सके, तथा गार्ड ने ही ब्रांच मैनेजर अणित सिंह तोमर को भी मोबाईल फोन से एटीएम मशीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी करनें का प्रयास के सबंध मे सूचना दी। मैनें व बैंक के कर्मचारियों द्वारा एटीएम मशीन चैक करने ंपर मशीन में कोई तोडफोड व रूपयें निकालना नही पायें गये एटीएम मशीन की वायरिंग काट दी गयी व मशीन को घसीटकर बाहर तक ले गये तथा बाहर लगें सीसीटीवीव्ही कैमरें मे चैक करनें पर रात 01.30 बजें, चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश एटीएम मशीन पर लगें कैमरे के वायर काटतें हुए दिखें। उक्त एटीएम मशीन में आमजन नगदी उपयोग हेतू निकासी करतें हैं इसलिए दरवाजा खुला था, तथा उक्त एटीएम मशीन में काई रात्री गार्ड बैंक द्वारा नही रखा गया है फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थानें पर अपराध क्र 336/18 धारा 380, 511 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 15.10.18 कोमुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध को कारित करनें वाले तीन व्यक्ति रिजनल पार्क के पास बैठे है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मौके पर से 1. गिरीराज पिता श्रीलाल डांगी 2. गजानंद पिता कालु राणे 3. अन्नु पिता अर्जुन प्रसाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त एक जायलों कार, एक कटर, एक सब्बल लप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से अन्य पुछताछ की जा रही है जिससें अन्य वारदातों का खुलासा होनें की संभावना है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री नीरज कुमार मेडा, उनि कुवंरसिंह सूलिया, सउनि दिनेश कुमार, आर 3167 विजेंद्र, आर 348 नितीन, आर 1623 कुशेंद्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment