Tuesday, October 16, 2018

नकली नोट बनाने के प्रकरण में एक वर्ष से फरार आरोपी को, पुलिस थाना एमआईजी ने किया, महाराष्ट्र से गिरफ्तार आरोपी पर था 5000 रुपये का ईनाम




इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व में पंजीबद्ध अपराधों मे फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक  पूर्व जोन-2 श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एमआईजी द्वारा 5 हजार रूपयें के फरार व ईनामी आरोपी  को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 29.10.2017 को अप.क्र.611/17 धारा 489 ए , 489 सी का पंजीव्द किया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण मे आरोपी 1.नंदू उर्फ नरेश पिता भीमसिंह चौहान 2.राजेश पिता गोवर्धन माली 3.चन्द्रशेखर पिता बाबूलाल परमार 4.नरेश पिता बलवंतसिंह पंवार 5.रामेश्वर उर्फ राजू पिता गोविन्द परिहार 6.अभिषेक पिता तेजकरण चौहान को जब गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से नकली नोट बनाने की सामग्री एक प्रिन्टर ,एक पेपर कटर ,लेपटाप ,2000,500, व 100 रुपये के नकली नोट 260000 रुपये जप्त किये गये थे। उक्त प्रकरण में एक अन्य आरोपी धनराज पिता बद्रीनाथ राठी उम्र 33 साल नि.101विवेक रेसीडेंसी सानिया अमहमद सूरज गुजरात का घटना दिनांक से फरार चल रहा था,  जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक    ( पूर्व ) जिला इंदौर व्दारा 5000 हजार की ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन वो गिरफ्त में नही आ रहा था। आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री पंकज दीक्षित व्दारा थाना प्रभारी एमआईजी के तहजीब काजी के नेतृत्व में एक टीम सउनि.देवेन्द्रसिंह पंवार,आर.838 योगेश झोपे ,आर.3414 रामकृष्ण पटेल की बनायी जा कर अपराध मे फरार आरोपी की पतारसी हेतु मूल निवास गुजरात भेजी गयी। तो टीम को जानकारी मिली की, आरोपी काफी समय से महारष्ट्र चला गया और नाम बदल कर रह रहा है। टीम व्दारा महारष्ट्र मे रहकर पतारसी की गई और उसे नांदूरा (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment