Tuesday, October 16, 2018

मोबाईल चोरी करनें वाली दो गैंग के 9 सदस्य, पुलिस थाना गांधीनगर की गिरफ्त में।


·    
  • ·         चारो आरोपी अपने 5 नाबालिक साथियों के साथ मिलकर देते थे मोबाइल चोरी की वारदातों   को  अंजाम।
  • ·         आरोपियो के कब्जे से करीब ढाई लाख से अधिक कीमत के 30 मोबाईल फोन बरामद।


इन्दौर-दिनांक 16 अक्टूबर 2018- शहर मे मोबाईल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोंपियों की पतारसी कर, इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देया दियें गयें।
पुलिस थाना गांधीनगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 12.10.18 को क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार से 05 व्यक्तियो के मोबाईल चोरी हुऐ थें, जिस पर फरियादी राहुल परमार निवासी सिद्धार्थ नगर की रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 301/2018 धारा 379 भादवि का प्रकरण अज्ञात आऱोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीमद्वारा थाना क्षैत्र मे सघन चैकिग की गई, इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मारुतीनन्दन अस्पताल के पीछे पंचायत से आरोपी 1. आकाश सोलंकी पिता महेश सोलंकी उम्र 19 साल निवासी पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर के साथ तीन नाबालिको को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से सदर अपराध के 05 मोबाईल फोन किमती 70000 रुपये के जप्त किये गये। इसी दरमियान पुनः मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्ली शुक्ला की पान की दुकान के पास मोबाईल दुकान पर 4-5 लड़के मोबाईल बैचने की फिराक मे खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम व्दारा बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी 1. रामकृष्ण पंवार पिता मागीलाल पंवार उम्र 28 साल निवासी गुरवा नगर बायबास रोड देवगुराडिया जिला इन्दौर, 2. आशीष गुर्जर पिता केरीस गुर्जर उम्र 18 साल निवासी दिलीप नगर थाना गांधी नगर जिला इन्दौर 3. बटुक पिता जशवन्त सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी अहिरखेडी काकंड थाना द्वारिकापुरी जिला इन्दौर तथा 02 बाल अपचारी बालको को पकड़ा गया जिनकी तलाश लेते विभिन्न कंपनियो के कुल 25 मोबाईल फोन मिले जिसके संबध मे पुछताछ करते अलग अलग थाना क्षैत्रो से चोरी करना स्वीकार किया। जिसेसिलसिला क्रमांक 11/2018 धारा 41(1) 102 जाफौ धारा 379 ताहि मे 05 आरोपियो से 25 मोबाईल फोन किमती 196000 रुपये के इस प्रकार कुल 30 मोबाईल फोन पृथक पृथक गैंग से किमती 266000 रुपये के जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्री नीता देअरवाल, सउनि प्रहलाद सिह चौहान, प्र.आऱ. बाल सिह, आर. विज़य वर्मा, आर. दिनेश मीणा की सराहनीय भुमिका रही।





No comments:

Post a Comment