§
- § आरोपीगण लोगों को पुरानी गाडी के एवज में नयी गाड़ी दिलवाने का झासा देकर ले लेते थे उनके कागजात, फिर उन्ही कागजों पर चलवाते थे चोरी की नई गाडी।
- § आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन एक्टिवा बरामद।
इन्दौर-दिनांक
15 अक्टूबर 2018- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की
वारदातों पर अंकुश लगाने व इन चोरी के वाहनों से अपराधों को कारित करने वालों पर
कड़ी नजर रख, उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के
निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री
अवधेश गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व
जोन-2 श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गाड़ी चुराकर उनके चेसिस व इंजन नंबर
बदलकर बेचने वाली एक गैंग को चोरी की 3
एक्टिवा सहित पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.07.18 को
फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी एक्टीवा कोई अज्ञात चोर, चुराकर
ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट परअपराध क्रमांक 496/18
धारा 379 का काम किया जाकर विवेचना लिया गया। क्षेत्र
में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज दीक्षित
द्वारा थाना प्रभारी एमआईजी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर, आवश्यक
दिशा-निर्देश दिये गये। टीम को जानकारी मिली कि होण्डा कासलीवाल कम्पनी मे काम
करने वाले कुछ लोग जो पहले कम्पनी मे काम करते थे और अब काम छोड चुके है, ये
लोग औजारे के माध्यम से एक्टिवा गाड़ी चुराकर, उनका
इन्जन नं. चैचिस नं. बदल देते हैं और नई एक्टिवा के नाम पर बैच देते है। उपरोक्त
जानकारी के आधार पर टीम द्वारा पतारसी करते हुए, आरोपीगण-
1. जयदीप उर्फ अमृत पिता कंवलजीत सिंह खनुजा उम्र 23
साल निवासी चौरल इन्दौर, 2. संदीप पिता अमरजीत सिंह राठौर उम्र 25
साल निवासी 409 बिचौली मर्दाना इन्दौर को पकडा गया।
टीम द्वारा उनसे पूछताछ की गयी आरोपी द्वारा एक्टिवा चोरी करना व उनके इन्जन नम्बर
चैचिस नम्बर बदलना और उन्है बैच देना बताया। आरोपी अपने साथी स्वाराज उर्फ राज
राणा के साथ मिलकर षडयन्त्र करते थे, जिसके
तहत वे कोई भी पुरानी एक्टिवा वाले से बोलते थे कि, तुम्हे
पुरानी एक्टिवा के बदले मे नई एक्टिवा दे देगें औरउनसे पुरानी गाडी व उसके दस्तावेज
लेकर नई गाडी चुरा कर नई गाडी के चैचिस नं. व इन्जन नं. घिस कर उसमे पुरानी गाडी
के इन्जन नं. चैचिस नं. डाल देते थे और एक ही नं. पर दो एक्टिवा चलवा देते थे।
पुलिस टीम द्वारा अभी तक आरोपियों से तीन एक्टिवा बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य वारदातों व वाहनों के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त शातिर आरोपियों को पकडने मे वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनककी टीम के
सउनि कमलेश मिश्रा, प्रआर राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, आर
अजय तथा आर अनुपम का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment