Thursday, October 24, 2019

v राजेन्द्र नगर क्षेत्र में नकबजनी, चोरी की वारदातें करने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के हत्थे चढ़ा। v आरोपी से चार वारदातों की 30,000 /- रुपये नगदी व सोने चांदी के अभूषण सहित 3 लाख 53 हजार का मशरूका बदामद । v आरोपी शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खाँ है, थाना चंदन नगर का निगरानी शुदा बदमाश । v शातिर आरोपी दिन व रात में देता था घटनाओं को अंजाम । v आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में डकैती की योजना, चाकूबाजी, नकबजनी, चोरी आदि के पूर्व में भी है, लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध।




इंदौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2019- शहर में चोरी नकबजनी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी नजर रखउनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 श्री मनीष खत्री व  नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा इन्दौर श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में  पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को लाखों के माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 

राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पूर्व आपराधिक रिकार्ड वाले अपराधियों की आसूचना संकलित कर उनकी धर पकड़ करने हेतु समुचित प्रयास किए जा रहे थे । इसी अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर में थाना प्रभारी सुनील शर्मा व उनकी टीम सउनि. अमरदास नागवे, सउनि. ऋषिराज चतुर्वेदी , आर. 3763 के.सी. शर्मा , आर. 1904 विजेन्द्र सिंह, आर. 3949 रविकान्त शर्मा द्वारा दिनांक 16.10.2019 बद्रीबाग कालोनी इन्दौर में हुई नकबजनी की घटना में आरोपी की पतारसी हेतु लगाया । तलाश करते आज दिनांक 23.10.2019 को मुखबीर सूचना के आधार पर माणिक बाग रोड़ सुरभी मेडीकल पास दयानंद नगर क्षेत्र में आरोपी थाना चंदन नगर के निगरानी बदमाश शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खाँ उम्र 34 निवासी 10 वीं गली चंदुवाला रोड़ चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा। 
आऱोपी से सघन पूछताछ करने पर आरोपी ने बद्रीबाग कालोनी में दिनांक 16.10.2019 को अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि में फ्लेट का ताला तोड़कर चोरी करना बताया । इसी क्रम में हिकमत अमली से पूछताछ करते थाना राजेन्द्र नगर के सिलीकान सिटी के पास स्टार सिटी , विजय पैलेस कालोनी व श्रप्तश्रंगी नगर में भी चोरी करना बताया । आरोपी की निशादेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के घर उक्त चारो अपराधों अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि अपराध क्रमांक 590/2019 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रमांक 638/2019 धारा 380 भादवि व अपराध क्रमांक 826/2018 धारा 454,380 भादवि में चोरी गया मश्रुका विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। 

1. अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि में सोने के जेवर वजनी 30 ग्राम , चांदी के जेवर वजनी 200 ग्राम व एक चांदी का सिक्का व नगदी 10 हजार रुपये कुल कीमती करीब एक लाख साठ हजार रुपये का जप्त किया गया। 

2. अपराध क्रमांक 590/2019 धारा 457,380 भादवि में सोने की चेन वजनी करीब 15 ग्राम , चांदी की पायजेब वजनी करीब 100 ग्राम चार चांदी के सिक्के कीमती करीब 70 हजार रुपये के जप्त किया गया।

3. अपराध क्रमांक 638/2019 धारा 380 भादवि में एक जोड़ चांदी की पायजेब वजनी 100 ग्राम कीमती करीब 5 हजार रुपये व नगदी 20 हजार रुपये गया कुल कीमती 25 हजार रुपये की जप्त किया गया 

4.अपराध क्रमांक 826/2018 धारा 454,380 भादवि  में सोने के जेवरात वजनी 20 ग्राम किमती करीब 80 हजार रुपये, चांदी चार जोड़ पायजेब कुल वजनी 350 ग्राम कीमती 18 हजार रुपये कुल कीमती 98 हजार रुपये का जप्त किया गया। 
इस प्रकार आरोपी से चारों वारदातों का कुल मश्रुका 3 लाख 53 हजार रुपये का जप्त किया गया है। 
आरोपी आदतन शातिर बदमाश है, जो थाना चंदन नगर का निगरानी बदमाश भी है। इसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में डकैती की योजना , चाकू बाजी, नकबजनी , चोरी के लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध होना ज्ञात हुआ है ।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदतों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है





No comments:

Post a Comment