Wednesday, August 25, 2010

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के सात वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी चिंटू पिता सुरेश मौर्य (२०) निवासी ग्राम इच्छापुर जिला हरदा हाल कुशवाह नगर इंदौर तथा सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बाणगंगा बीपीएस परिहार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नई एक्टिवा गाडी ग्यारह हजार रूपयो में बेच रहा है ।
        इस सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम गठित की जिसमे प्रआर कैलाश मिश्रा, शेलेन्द्रसिंह बुंदेला तथा ओमप्रकाश बिहारी को पतारसी के लिये लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा गाडी को सौदा करने के लिये चिंटू को गाडी दिखाने का कहा जैसे ही उसने स्पलेन्डर गाडी दिखायी तो गाडी चोरी की होने की शंका में उक्त टीम द्वारा आरोपी को पकडकर थाना बाणगंगा लाया गया जिससे वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया । जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर चिंटू मौर्य ने बताया कि वह अपने साथी सुमित यादव के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात करता था। जिसकी निशादेही से सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर को पकडा गया । दोनो आरोपीयान से की गई पूछताछ व निशादेही से दो एक्टिवा, एक स्पलेन्डर, तीन टीवीएस मोटरसायकल, एक चैम्प कुल सात गाडिया चोरी की शंका में बरामद की गई है।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी चिंटू पिता सुरेश मौर्य (२०) निवासी ग्राम इच्छापुर जिला हरदा हाल कुशवाह नगर इंदौर तथा सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment