इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में बड रही लेपटाप चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीम खान अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का लेपटाप खरीदने व बेचने हेतु सौदा सपना संगीता के पास कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को पकडा। पूछताछ करने पर अपना नाम 1. जीतू उर्फ जितेन्द्र सचदेव नि 244 साईबाबा नगर इंदौर 2. प्रकाद्गा पिता सेवाराम लूधियानी नि 1379 न्यू द्वारिकापुरी इंदौर रहना बताया। जो जीतू उर्फ जितेन्द्र ने उक्त लेपटाप कुछ समय पूर्व थाना भंवरकुआ क्षेत्र में सपना संगीता के पास स्थित दुकान से चोरी करना बताया और उक्त लेपटाप को प्रकाद्गा को बेचना बताया। अग्रिम कार्यवाही हेतु उपरोक्त दोनो आराोपियों को थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। आरोपी जितेन्द्र पूर्व मेथाना महू कोतवाली मे सोनेचांदी की दुकान में चोरी करते पकडा गया था जो अपराध न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपियों से अन्य अपराधो का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरी. आमोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर राजकुमार, तेजसिंह, आर सुरेद्गा मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप, योगेश, आभाराम का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment