Monday, September 3, 2018

वारदात करने की नीयत से घूम रही चोरों की टोली, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी व अन्य अपराधों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रही एक चोरो की टोली को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल व उनकी टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त दिशा में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना गाँधी नगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 02.09.18 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर से, चार संदिग्धों कोक्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर इनके नाम 1. विजय पिता अनिल जगताप 25 साल निवासी 12 नेनोद मल्टी इन्दौर, 2. योगेश पिता ओमप्रकाश बोरसे 25 साल निवासी ई 315 नेनोद मल्टी इन्दौर तथा इनके 2 नाबालिक साथी है जो नैनोद मल्टी में ही रहते है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एयरगन, एक पेचकस, एक लोहे की टामी तथा एक चाबी की गुच्छा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम के सउनि, आर.एस. सिकरवार, सउनि. पी.एस. चौहान, प्रआर. भागवत, प्रआर. 2819 सुभाष, आर. 3519 इंदर तथा आर. कमलेश की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment