Monday, September 3, 2018

मंदिर मे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त करव अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर, अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अजन्दा व सागोर कुटी रोड प्रभातम कालोनी के मंदिर से चांदी के मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये व चिल्लर चोरी हुये थे, जिस पर एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय द्वारा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही कर, उक्त चोरों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान दिनांक 03.09.2018 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चांदी का मुकुट व सोने का पैन्डल बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर  मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो की तलाश हेतु तत्काल थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा एक टीम का गठन कर बेटमा बायपास इन्दौर धार फोरलेन सागोर रोड पररवाना किया गया। जहां दो संदिग्ध मिलें, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विजय पिता भेरूलाल सोलंकी निवासी ग्राम भिडोता थाना देपालपुर तथा 2. विकास पिता भेरूलाल सोलंकी निवासी सदर बताया। कड़ाई से पूछताछ करते थाना बेटमा क्षेत्र से ग्राम अजन्दा व प्रभातन कालोनी काली बिल्लौद के मंदिरो से चांदी का मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये व चिल्लर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी किये गये चांदी का मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये आदि मश्रुका जप्त किया गया है।  आरोपियो का माननीय न्यायालय में पेश कर पी.आर. लिया जावेगा जिससे अन्य स्थानो से चोरी गये मश्रुके व वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जावेगी ।
उक्त चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, सउनि गुजरा बारिया, सउनि अनिल कटारे, प्रआर 1487 सुरेश चौहान, आर. 1270 रत्नेश, आर. 3287 शिवा, आर. 3785 कमलेश, सैनिक 200 दातारसिह तथा सैनिक 142 राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment