इन्दौर-दिनांक
03 सितंबर 2018- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.06.2018 को रात्री
स्कीम न 155 खेत के पास भूरू पिता रामू चौहान उम्र 24 साल निवासी 77/01 कर्मा नगर
इंदौर का शव रक्त रंजिश अवस्था में मिलने पर पुलिस थाना एरोड्रम पर मर्ग कायम कर,
जांच
के बाद हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूध्द कायम कर अनुसंधान में लिया गया
था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर तथा आरोपियों की पतारसी कर
प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारंगज श्री शेष नारायण
तिवारी के द्वारा उक्त प्रकरण पर गम्भीरता से कार्यवाही करते हुयें थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार
के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया था।
पुलिस
टीम द्वारा आसूचना संकलन कार्य तेज किया गया, जिसमें विवेचना
के दौरान पाया की एक आरोपी ने घटना वक्त चिल्लाया था किभाग चीना भाग जो नाम/उपनाम
चीना की तलाश एवं लाल पट्टे वाली मोटरसाईकिल का पता करनें पर जानकारी मिली कि,
चीना
उपनाम का व्यक्ति थाना बाणगंगा क्षेत्र का बदमाश है तथा भागे आरोपियों की
मोटरसाईकिल लाल पट्टे वाली जिसका नंबर एमपी 09/एमजेड 2386 पेशन प्रो होने का पता
चला। इस दिशा में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की घटना
करने वाले आरोपीगण सांई मंदिर के सामनें सावेर रोड़ ग्राम बारोली पर उक्त
मोटरसाईकिल से रूके है। उक्त सूचना पर टीम
द्वारा अदमय साहस का परिचय देते हुवें ग्राम बारोली पहुंचकर मुखबिर द्वारा बतायी
मोटरसाईकिल नंबर के आधार पर तलाश की जो मोटरसाईकिल नंबर एमपी 09/एमजेड 2386 गांव
में दिखी जिसके पास तीन व्यक्ति खडे होकर आपस में बातचीत करते दिखे जो पुलिस को
देखकर भागने लगें जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा
पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. सचिन उर्फ चीना उर्फ समीर ठाकुर पिता राजेन्द्र सिंह
ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर, 2. तपन उर्फ
तरूण बराठे पिता सुरेश बराठे उम्र 20 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर और 3. अमन
उर्फ अम्मूझां पिता दयारामझा उम्र 20 वर्ष निवासी सांई सुमन नगर इंदौर का होना
बताया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि क्षेत्रिय पुलिस का
दबाब होने के कारण इधर उधर जाकर नशा कर रहे थे दिनांक 29.06.18 की रात्रि नशे की
हालत में मोटरसाईकिल पर स्कीम न 155 खेत तरफ हम लोग आ रहे थे तभी एक अज्ञात
व्यक्ति द्वारा हमें मां बहन की गालिया दी थी, जिस पर से हमारा
उससे विवाद हो गया था। इसी बात पर से उससे एवं उसके साथी से मारपीट की, और
अमन उर्फ अम्मू ने चाकू से भुरा की जांघ पर तीन चार वारकर चोटे पहुंचाई थी जिससे
उसकी मौत हो गयी। और हम तीनों उक्त मोटरसाईकिल से ही भाग गये थे हमें उस व्यक्ति
का नाम बाद में भुरा चौहान मालुम चला था। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को
गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाईकिल को जप्त
किया गया है। गिरफ्तारसुदा आरोपियों का पूर्व मे भी अपराधिक रिकार्ड है। सचिन उर्फ
चीना के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा व एरोड्रम पर मारपीट, लुट, हत्या
जैसे कुल 10 अपराध व उसके साथी अमन के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा व एरोड्रम पर
मारपीट, लुट, हत्या जैसे कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है।पुलिस टीम
द्वारा आरोपियों से प्रकरण में अन्य साक्ष्य एकत्र करने हेतु आरोपियों को न्यायालय
पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. राहुल
शर्मा, सउनि. के के मिश्रा, आर. दीनदयाल शर्मा, आर.
कृष्णा पटेल, आर. पवन पांडेय, चालक आर. माखन
चौधरी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment