Monday, February 7, 2011

चार पहिया वाहन चोरों के अंर्तराज्यीय गिरोह के दो आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, चोरी के ०२ चार पहिया वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री महेषचंद जैन ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुऐ वाहन चोरों पर शिकंजा कसने एवं वाहन चोरी की रोकथाम  हेतु  उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक एस.एस. यादव ,उप निरीक्षक किशन पंवार ,प्र.आर. संजयसिंह भदौरिया ,आर. विश्वास पाण्डे , रणवीर सिंह , जितेन्द्र परमार , अमरसिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर से वाहन चोर गिरोह के सदस्य सागर पिता बाबूलाल गोस्वामी (३८) निवासी वृन्दावन कालोनी बाणगंगा को पकडकर पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनील निवासी गडबडी पुलिया व अकील दोनों मिलकर डुप्लीकेट चाबी से इंदौर शहर से चार पहिया वाहन चोरी करके रतलाम ले जाते है तथा रतलाम में गाडी सागर के सुपुर्द कर देते है।
        सागर गोस्वामी रतलाम में गाडियां कमलेश पावेचा को बेच देता था । कमलेश पावेचा चोरी के वाहनों को गुजरात ,राजस्थान व रतलाम के आसपास गांवों में बेचता था । कमलेश पावेचा निवासी २९ सुभाष मार्ग रतलाम को हिरासत में लेकर उसकी निषादेही पर अभी तक २ चार पहिया वाहन बरामद किये गये है । जिसमें एक महिन्द्रा मेक्स जीप जो अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से दिनांक २७ जनवरी को चोरी हुई थी तथा एक टाटा तूफान गाडी कुल कीमती ०८ लाख रूपये की बरामद की गई। इनका साथी सुनील निवासी गडबडी पुलिया इंदौर व अकील फरार है पकडे गये दोनों वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक इन्होंने ८ गाडिया चोरी कर बेचना स्वीकार किया है। वाहन चोर गिरोह से ओर भी चार पहिया व दो पहिया चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है ।

No comments:

Post a Comment