Friday, October 19, 2012

दिनांक 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर 15वीं वाहिनी विसबल परिसर महेश गार्ड लाईन इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि दी जावेगी

इन्दौर -दिनांक19 अक्टूबर 2012- कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2012 को प्रातः 08.45 बजे 15वीं वाहिनी विसबल परिसर महेश गार्ड लाईन इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि मुखय अतिथि सर्व श्री के.सी. वर्मा, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक, आरएपीटीसी इंदौर के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिला इंदौर एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के समस्त प्रद्गाासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जन सामान्य के द्वारा श्रृद्वा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
          दिनांक 01.09.11 से 31.08.12 तक कर्तव्य पर शहीद होने वाले कर्मचारी/अधिकारी जिसमे देश के समस्त राज्य/संघशासित पुलिस बल एवं पेरामिलिट्री फोर्स के शहीदों की सूची का वाचन श्री आर. सी. पवार, सेनानी 15 वीं वाहिनी द्वारा किया जावेगा। जिला बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी विसबल एवं 15 वीं विसबल एवं नगर सेना के दलों द्वारा शहीदों को सलामी दी जावेगी। सम्पूर्ण  कार्यक्रम श्री वरूण कपूर, भा.पु.से पुलिस महानिरीक्षक, विसबल इंदौर/पीआरटीएस इंदौर के निर्देश एवं नेतृत्व में संपादित किया जा रहा है।
          ज्ञात हो कि इस वर्ष कुल 566 अधिकारी/कर्मचारीद्वारा प्राण न्योछावर देश सेवा एवं भारत माता की रक्षा में अपने कर्तव्य पर प्राणों की आहूति दी। जिसमें म.प्र. पुलिस बल के 10 वीर सपूतों द्वारा प्राण न्योछावर किये है।

No comments:

Post a Comment