Tuesday, August 4, 2015

डकैती की योजना बनाते 09 आरोपी गिरफ्‌तार












इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015 - कल दिनांक 03.08.15 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड के पास खेत में बने कमरे में कुछ 08-10 लोगहथियार लेकर बैठे है जो किसी को लूटने या डकैती की योजना बना रहे है। कमरे के बाहर कार खडी है उसमें भी दो लोग बैठे है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना की जानकारी दी गयी।
उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना के संबंध मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देश के तारतम्य में तथा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर विपुल श्रीवास्तव द्वारा तत्काल थाना खजराना पहुॅचकर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी विजयनगर छत्रपाल सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी खजराना सी.बी. सिंह व थाना प्रभारी कनाडिया संजय चतुर्वेदी के उपलब्ध बल के साथ 03 टीमें बनाई गयी। मौके पर पहुॅचकर दबिश देने पर आरोपी 1. वसीम पिता अल्ताफ (28) निवासी 57 गाधीनगर आगर रोड ढाबा भवन उज्जैन 2. इमरान पिता अबरार (30) निवासी फातमा नगर चूकवाड खाना भोपाल हाउसिंग वार्ड मुल्ला कॉलोनी भोपाल व नाला सुपारा ईस्ट नंदीदीप बिल्डिंग मुम्बई 3. सिकन्दर पिता गनी (32) निवासी एस.एच.387 ढाबा भवर उज्जैन 4. अजहर पिता रियाज खान(28) निवासी 41 कादर कॉलोनी खजराना हाल 55 राधे बिहार कॉलोनी इंदौर 5. मो. फारूख उर्फ मो. सुल्तान पिता सफीक उर्फ रहमान (38) निवासी 10 तंजीम नगर खजराना इंदौर 6. मो. नईम पिता खाजू खां (28) निवासी इल्यास कॉलोनी मदीना मस्जिद वाली गली खजराना इंदौर 7. मो. शाहिद पिता कय्यूम खां (22) निवासी आम वाली गली नं0 05 चंदननगर इंदौर 8. चांद खा पिता जहूर खां (30) निवासी बाबा की बाग कॉलोनी खजराना इंदौर 9. शौयब उर्फ राज पिता जबाहर चौहान (26) निवासी अम्बेडकर कॉलोनी वार्ड 01 गोधोनी रोड एजफकेशन हायस्कूल के बाजू में श्रीरामपुर तालूका जिला अहमदनगर महाराष्ट्र डकैती की योजना बनाते मिले, जिन्हे तत्काल पकडा गया इनके कब्जे से 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 तलवार, 02 धारिये, लठ्‌ठ, पिसी मिर्चियां व चाबियों के गुच्छे व कार मिली।
    पूछताछ करने पर 02 माह पूर्व 01 इण्डिगों कार न्याय नगर इंदौर से व 01 इंण्डिका कार रामकृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर से व 01 बोलेरो जीप करीब डेढ़ साल पहले पाढंरना छिंदवाडा से चोरी करना बताया है। जिनकी जप्ती की कार्यवाही की जा चुकी है। अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment