Wednesday, August 5, 2015

“ चार वाहन चोर मय चोरी के वाहनों के गिरफ्तार ’

इंदौर दिनांक 05 अगस्त 2015 :-  इन्दौर शहर मे बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओ को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह व्दारा वाहन चोरी की घटनाओ के संबंध मे पुराने वाहन चोरो को पकड़कर पूछताछ करना तथा पतारसी के निर्देश दिए गए | पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री ओ. पी. त्रिपाठी , अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन को दिए जिन्होने थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित को क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने व पुरानी घटनाओ मे पतारसी के निर्देश दिये | दिनांक 4/8/2015 को मुखबिर की सूचना मिली की सौरभ नाम का लड़का आजकल मोटर सायकिल बदल बदल कर चला रहा है, मुखबिर सूचना पर संदेही सौरभ पिता रघुनाथ राजपूत 21 साल निवासी 320 सुन्दर नगर इन्दौर को पकड़ा गया व सख्ती से पूछताछ की गई जिसने 6 मोटर सायकिल थाना क्षैत्र से चोरी करना कबूल किया | आरोपी सौरभ की निशादेही पर मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन  नंबर एम. पी.-09/एम.वाय./2673 को आरोपी सौरभ के घर से जप्त की गई व शेष अन्य मोटर सायकिल के संबध मे पूछताछ करते मोटर सायकिले 1- शुभम पिता प्रहलाद मोर्य निवासी 126/5 सुन्दर नगर इन्दौर 2- रमेश पिता बैजनाथ यादव 31 साल निवासी 168/3 यादव नन्द नगर इन्दौर 3-  अभिषेक पिता विसम्बर कुशवाह निवासी 04 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर को देना बताया | आरोपी सौरभ की निशादेही पर शुभम के घर से मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन, रमेश के घर से मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन व अभिषेक के घर से मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन को विधिवत जप्त किया गया व आरोपी सौरभ पिता रघुनाथ राजपूत 21 साल निवासी 320 सुन्दर नगर इन्दौर को धारा 41(2) 102 जाफौ 379 ताहि मे गिरफ्तार किया गया व 4 मोटर साइकिले जप्त की गई व आरोपी शुभम पिता प्रहलाद मोर्य निवासी 126/5 सुन्दर नगर इन्दौर 2- रमेश पिता बैजनाथ यादव 31 साल निवासी 168/3 यादव नन्द नगर इन्दौर 3-  अभिषेक पिता विसम्बर कुशवाह निवासी 04 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर को धारा 411 ताहि मे गिरफ्तार किया गया  है । आरोपियो व्दारा घटित अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है । 

No comments:

Post a Comment