· इंदौर क्राईम ब्रांच ने तेलंगाला व म0प्र0 के 05 तस्करों को किया गिरफ्तार।
·
70 किलो MDMA drugs (Amphetamine) बरामद।
·
जप्त ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत हैं लगभग 70
करोड़ रूपये ।
·
आरोपियों
से 02 चार पहिया वाहन तथा 13
लाख नगदी भी जप्त ।
इंदौर
दिनांक 05 जनवरी 2021- अवैध
मादक पदार्थो के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय के निर्देशाुनसार आॅरेशन प्रहार के तहत, अति.पुलिस
महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख व पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार
अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके
तहत अभी तकए एमडीएमए ड्रग्स,
ब्राउन
शुगर, गांजा व
अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्त में लिया
गया है। जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियों मिली थीं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच
को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर व आसपास के रहने वाले स्थानीय
एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में डक्ड। ड्रग्स की
तस्करी करने वाले हैं।
उक्त
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर
की सूचना पर मौके पर पहुंच और घेराबंदी कर चार पहिया वाहन में सवार 5 लोगों
को हिरासत में लिया। पकड़ में आए आरोपियों ने अपना नाम 1. दिनेश
पिता नारायण लाल जी अग्रवाल निवासी ब्लॉक बी 406 बी बालाजी हाइट महालक्ष्मी नगर इंदौर, 2. अक्षय
अग्रवाल उर्फ चीकू पिता दिनेश अग्रवाल निवासी 19 होराइजन सिटी थाना लसूडिया इंदौर, 3. चिमन
अग्रवाल पिता मदन लाल निवासी 38 ए प्रेम
कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर,
4. वेदप्रकाश व्यास पिता स्व. बिहारी लाल निवासी 299 जलवायु
विहार तिरूमलगिरी हैदराबाद तथा 5.
मांगी
बैंकटेश पिता मांगी मारा निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला जिला
रंगारेड्डी हैदराबाद तेलंगाना बताया। पुलिस ने पकड़ में आए तस्करों सहित वाहन की
तलाशी ली तो इनके पास से 70 किलो
डक्ड। ड्रग्स मिली। जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इनके पास
से 13 लाख 3605 नकद
रूपये बरामद हुए। इसके अलावा इनसे 2 चार पहिया वाहन तथा 08 मोबाइल भी जप्त किये है। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
इनके नेटवर्क के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment