·
आरोपियों से लाखों रुपये कीमत के 12
दोपहिया वाहन बरामद।
इंदौर
दिनांक 05 जनवरी 2021- पुलिस
महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर
मे वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु
अभियान चला प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा अति.पुलिस
अधीक्षक पूर्व जोन-03 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर
पुलिस अधीक्षक आजाद इन्दौर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में थाना आजादनगर टीम के
व्दारा लगातार वाहन चोरी मे लिप्त रहे अपराधियो की जानकारी एवं सघन पूछताछ करायी
गयी। जिसके परिणाम स्वरुप थाना आजादनगर की टीम द्वारा वाहन चोरों की गैंग के तीन
शातिर आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी के 12 दोपहिया वाहन
बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी
आजाद नगर मनीष डावर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति तीन
इमली चैराहे से नेमावर रोड बायपास तरफ एक बिना नम्बर की नीले रंग की मो.सा. लेकर
जा रहा है। मुखविर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने एक संदिग्ध
व्यक्ति को घेराबंदी कर बायपास ओवर ब्रिज के पास पकड़ा, जिसने
पूछताछ पर अपना नाम शुभम उर्फ सागर पिता
लालसिह यादव उम 21 साल निवासी राधास्वामी नगर चितावद इंदौर का
होना बताया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर मे बायी तरफ
बेल्ट मे एक लोहे की देशी पिस्टल व 2 कारतूस मैग्जीन
में लगे होना पाये गये। आरोपी से हिकमतअमली से पूंछतांछ करने पर आरोपी शुभम ने
अपने अन्य साथीदारान मोनू पिता अशोक कुशवाह उम्र 20 साल नि. पंकज
कुशवाहा का मकान त्रिवेणी नगर चितावद इन्दौर व 17 साल के अपचारी
साथी के साथ मिलकर 12 मोटरसाईकिल शहर के थाना पलासिया, थाना
भवरकंुआ, थाना गांधीनगर, संयोगिता गंज
क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया। पुलिस थाना आजाद नगर ने आरोपियों की निशानदेही पर
कुल 12 दोपहिया वाहन कीमती लगभग 8.50 लाख रुपये का
माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा मामले की
जांच कर अन्य आरोपियों के संबंध में पूंछतांछ एवं बरामदगी के प्रयास किये जा रहे
हैं ।
पुलिस द्वारा
पूछताछ में आरोपी शुभम उर्फ सागर ने बताया कि वह 10 वी तक पढ़ा लिखा
है तथा आबकारी विभाग मे ड्रायवर का काम करता है । सरकारी विभाग में होने का फायदा
उठाकर अपने यार दोस्तो के साथ मौज मस्ती करने के लिये पैसे की जरुरत होने के कारण
साथियो के साथ मिलकर सुनसान इलाको से जहा सीसीटीवी कैमरे सामन्यत नही लगे होते है
वाहन चोरी की घटनाओ को अन्जाम देता था ।
आरोपी मोनू 9 वी
तक पढा है तथा आरएनटीएस युनिवर्सीटी होस्टल मे कुक का काम करता था । अय्याशी, शराब
खोरी और मौज मस्ती की आदत होने से यह शुभम के साथ जुड़ गया तथा अपनी जरुरते पूरी
करने के लिये यह अपने दोस्तो के साथ वाहन चुराता था तथा उन्हें औने पौने दामो मे
बेचकर पैसा कमाता था।
आरोपी
बाल अपचारी 7 वी तक पढा है तथा जोमैटो मे डिलीवरी ब्वाय का
काम करता है। घर से पैसे नही मिलने के कारण वह अपनी शराब खोरी और मौज मस्ती की
जरुरत पूरा करने के लिये शुभम व मोनू के सम्पर्क मे आया और सुनसान इलाको से दो
पहिया वाहनो की चोरी करना शुरु कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य थानो मे दर्ज
अपराध के संबन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियो का न्यायालय से विधिवत
पी आर लिया जाकर अन्य अपराधो के संबन्ध में पूछताछ की जावेगी ।
No comments:
Post a Comment