Friday, August 6, 2021

· सीसीटीवी कैमरे फिर बने पुलिस के मददगार

 


·         लड़का लड़की को डरा धमका कर उनसे मोबाइल व रुपए लेने की वारदात का, पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने 12 घंटे के अंदर ने किया खुलासा।

·         वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को उनके 2 नाबालिक साथियों के साथ पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने किया गिरफ्तार।

 

इंदौर-दिनांक 06 अगस्त 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने उद्दीपन की एक  वारदात का 12 घंटे के अंदर  खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है

 

    पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत केसर बाग ब्रिज के पास  दिनांक 04.08.2021 को शाम के समय बारिश से बचने के लिए एक लड़का अपनी दोस्त के साथ साइड में खड़े हुए था। उन्हें अकेला खड़ा देखकर वहां से निकलने वाले 4 बदमाश उनके पास आए और उन्हें डरा धमका कर उनसे उसका मोबाइल व कुछ रुपए लेकर भाग गए थे। फरियादी शोर्यप्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना राजेंद्र नगर में करने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमती अमृता सोलंकी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर फरियादी के बताएं हुलिए होली के अनुसार थाना क्षेत्र घटनास्थल के आसपास व अन्नपूर्णा तक के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया जिसमें चार कम उम्र के संदिग्ध बदमाश नजर आए। पुलिस द्वारा जानकारी निकालने पर आरोपियों की पहचान पप्पू पिता ईश्वर नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर एवं संतोष पिता रूपसिंह नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर तथा उनके दो नाबालिग साथियों के रूप में हुई। पुलिस थाना राजेंद्र नगर में सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया।  पकड़े गए आरोपी संतोष को पप्पू आदतन अपराधी हैं जिसमें से संतोष अभी कुछ समय पहले ही हत्या के प्रयास के अपराध में जमानत पर छूटकर आया है तथा पप्पू के विरुद्ध भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं जिनके बारे में और जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना राजेंद्र नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment