Saturday, March 10, 2018

नाबालिक छात्रा को परेशान करने वाला, नाबालिक पड़ोसी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, छात्रा की मां को भी दे रहा है, एसिड डालने की धमकी


         
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मेरी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री कक्षा 9वीं में पढ़ती है। हमारे घर के सामने रहने वाला आयुष (परिवर्तित नाम)  अपनी दुकान के सामने बैठकर मेरी बच्ची को गंदी नजरों से घूरता है साथ ही गंदे गंदे इशारे करता है तथा हमारे घर व दुकान के चक्कर लगाता है। हमारे द्वारा कई बार समझाईश देने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और साथ ही वह मुझ पर एसिड डालने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक आयुष निवासी स्कीम नं. 74 विजय नगर इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment