Saturday, November 28, 2009

क्राईम ब्रांच ने लाखों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा सट्टेबाजों के विरूद्ध अपराध शाखा को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में आज दिनांक को अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविन्द तिवारी को सूचना मिली एक व्यक्ति सर्वसुविधा नगर में इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। सूचना पर पुष्टि हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये गये थे जिनके निर्देशन में अपराध शाखा की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। अपराध शाखा की टीम के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, दीपक पंवार, रज्जाक खान, राकेश गुजर के द्वारा किरायेदार चैक करने के बहाने उक्त सूचना की पुष्टि की गई तो पता चला कि मकान नंबर ७६ सर्वसुविधा नगर में तीसरी मंजिल पर मनीष जैन एवं उसके साथी द्वारा इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। तब कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सउनि सिसोदिया व उनके फोर्स को साथ लेकर उक्त मकान में दबिश दी गई तो क्रिकेट मैच का सट्टा करते रंगे हाथ मनीष जैन पिता विद्याचरण जैन निवासी ७६ सर्वसुविधा नगर, अनिल नि० मनावर, हेमंत नि० कुक्षी सट्टा खेलते हुए मिले। जिसे दबिश देकर पकड़ने लगे तो अंधेरे का फायदा उठाकर अनिल मनावर तथा हेमंत कुक्षी फरार हो गये। मौके पर मनीष जैन को सट्टा सामग्री सहित पकड़ा गया। संपूर्ण कार्यवाही में मौके से सट्टा सामग्री में एल.सी.डी. टीवी, १० मोबाईल, मोबाईल चार्जर, रिकार्डर, लेपटाप, टेप रिकार्डर, केलकुलेटर आदि तथा सट्टे का हिसाब किताब का रजिस्टर व नगदी बरामद हुआ। हिसाब किताब का रजिस्टर का अवलोकन करने पर करीबन २०-२५ लाख रूपये का हिसाब किताब पाया गया तथा पूर्व के मैचों का कुल हिसाब किताब ८०-९० लाख रूपये पाया गया। थाना खजराना में आरोपी मनीष जैन, अनिल मनावर, हेमंत कुक्षी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी मनीष जैन से अपराध शाखा टीम द्वारा पूछताछ की गई तो बड़वानी, उज्जैन, जयपुर, मनावर, कुक्षी, इन्दौर के कई सटोरिये की संलिप्तता की जानकारी मिली हैं। टीम द्वारा लेपटाप व रिकार्डर का विश्लेषण किया जा रहा हैं। जिसमें कई सटोरियों की जानकारी मिलने की संभावना हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment