पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को कनाडिया मन्दिर के आगे गढाहाउस के पास से अवैध रूप से शराब मारूती कार में भरकर ले जा रहे जितेन्द्र पिता तेजराम (३२) निवासी ग्राम कनाडिया इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब व १३ नग साडियां बरामद की, जिन्हे चुनाव मे फायदा उठाने के उद्धेश्य से बांटने के लिये ले जा रहा था। इसी प्रकार रिंगरोड चौराहा खजराना इन्दौर से सेन्ट्रो कार सहित नारायण पिता बाबूसिह सोलंकी (३३) निवासी ग्राम सादलपुर जिला धार को पकडा, पुलिस ने इसके कब्जे से भी ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की तथा एक पिस्टल व चार जीवित कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २२ जनवरी २००९ को सुभाष मार्ग स्मृति टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मुकेश पिता चिन्तामण (२३) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२४) निवासी श्रीराम नगर इन्दौर तथा चन्द्रप्रकाश पिता रामबाबू (२८) निवासी स्कीम नं० ७१ इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को न्यू प्रकाश नगर इन्दौर से रोहित पिता राजू (१८) निवासी तेजपुर गडबडी इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment