Thursday, May 28, 2020

अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस थाना खुडै़ल की बड़ी कार्यवाही। आरोपियों द्वारा खेत पर छुपाकर रखी लगभग 3,32,760/- रुपये की 28 पेटी अवैध अंग्रेजी जप्त।




इंदौर- दिनांक 28 मई 2020- पुलिस थाना खुडै़ल को बार्डर चेकिंग के दौरान दिनांक 27.05.2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि पप्पु पिता गोरखराव भागवत ने अपने खेत पर बने मकान में भारी मात्रा मे अवैध शराब का संग्रह किया हुआ है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा पप्पु भागवत के खेत पर बने मकान ग्राम तिल्लौर खुर्द पहुँचकर देखा तो मकान के पिछले हिस्से में तीन व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनकी घेराबंदी करने पर दो आरोपी पकड़ में आये-  आरोपी 1. पप्पु पिता गोरखराव भागवत उम्र 40 साल निवासी ग्राम तिल्लौर खुर्द व आरोपी 2. भगवानसिंह पिता फुलसिह जाधव उम्र 48 साल निवासी ग्राम तिल्लौर खुर्द को पकडा गया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम धर्मेन्द्र चैधरी पिता बाबुलाल चैधरी निवासी तिल्लौर खुर्द का होना बताया।
                पुलिस टीम द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान के पीछे भारी मात्रा मे अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब की 28 पेटीया रखी पाई गई। आरोपी पप्पु भागवत व साथी भगवानसिंह तथा फरार आरोपी धर्मेन्द्र चैधरी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र आबकारी अधिनियम का दंण्डनीय अपराध  पाया जाने से आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है एंव आरोपीयो के कब्जे से अवैध रूप से कुल 28 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 3,32,760/- रुपये की जप्त की गई, जिनसे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुड़ैल निरी. रूपेश दुबे, उनि अजय गुर्जर, प्र.आर.3134 संतोष बामनिया, आर.2811 मलखान गुर्जर, आर.1645 रणवीर गुर्जर, आर.246 हरिराम शर्मा, सैनिक 181 मेहरबान की सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्धारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है ।




No comments:

Post a Comment