इन्दौर दिनांक 28 मई 2020
-वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के
लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत
हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 28.05.2020
को प्रआर. 2725 श्री शेखर पंवार थाना परदेशीपुरा इंदौर ने अपनी
प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होनें आशावादी सोच से सराबोर प्रसिद्ध गीत ‘‘सुन
के रोता है, दिल क्या हुआ जमाने को। कोई
पत्थर से ना मारे बचाने वालो को ’’
सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया।
वर्तमान
की प्रासंगिक परिस्थिति के उक्त गीत
सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने प्रआर. शेखर की सराहना
करते हुए कहा कि, आपने बहुत ही शानदार गीत सुनाया, जो
हम सभी की वर्तमान परिस्थिति को प्रदर्शित करता है। हमें कितनी भी परेशानी आये तो
भी हमें सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए मिलजुल कर काम करना है,
यहीं इस गीत का सार है।
अंत में प्रधान आरक्षक ने कविता सुनाई कि,
एक तालाब के किनारे वाली इमारत मे लग गई आग|
मच गई अफरा तफरी और भागम भाग|
किसी ने आग मे घिरे हुये लोगो को बाहर निकाला तो किसी
ने आग मे पानी डाला,
हर एक ने वो किया जो था उसकी पहुँच मे था।
एक चिडि़या भी पानी भर कर डाल रही थी अपनी चोच से|
एक कौवा भी बैठा था पास के पेड की डाल पे|
कौवा बोला चिडि़या बहन, तू नाहक
प्रयास कर रही है
सुई कि नोक से पहाड को खोद रही है|
तेरी चोच मे जितना भी पानी आएगा उस से आग का एक भी
शोला तो न बुझ पाएगा|
तभी चिडि़या ने दिया जवाब एक दम लाजवाब,
चिडि़या बोली कौवे मेरे भाई, में
तेरी बात मानती हू, अपनी चोच मे भरे पानी की क्षमता भी
जानती हूँ|
लेकिन इतना अवश्य जानती हूँ, की
इतिहास में जब जब भी इस घटना का ज़िक्र किया जाएगा तो मेरा नाम आग लगाने वालो मे
नहीं, आग बुझाने वालो मे आएगा|
इस कविता
को सुनकर आईजी Sir ने सभी से कहा
कि, आपको जो कार्य दिया गया है, उसमें
अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें, ये न सोचें कि मेरे अकेले के करने
से क्या होगा, क्योंकि हमारे थोड़ा सा भी प्रयास करने पर समाज पर एक
प्रभावी असर होता है। साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए
कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं
मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है, आप
सभी के इन्हीं प्रयासों से हम ये जंग जरूर जीतेंगें।
प्रस्तुत
गीत-
सुन के रोता है , दिल क्या
हुआ जमाने को -2
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालो को
वैसे भी काल खड़ा हम पे सितम ढ़ाने को -2
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालों को
अपने हम दर्दो पे डन्डे ना चलाओ लोगों
इनका एहसान अपने दिल में बसाओ लोगों-2
वतन के नूर है हम और कोहिनूर है हम -2
सुरक्षा में तुम्हारी , घरों से
दूर है हम -2
रहते मुस्तैद है हर हालत में विजय पाने को
कोई पत्थर से ----------------
आज ये देश मुसीबत में पड़ा देखो -2
हर सिपाही भारत का खड़ा है देखो -2
हमने मिल कर ठाना कोरोना को हराना -2
विश्व सिरमोर भारत जगत को है बताना -2
घर में ही रहना है समझाने देना मतवालों को
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालों को
वैसे भी काल खड़ा हम पे सितम ढाने को
कोई पत्थर से ना मारे ----------------
No comments:
Post a Comment