Tuesday, September 8, 2020

इंदौर मध्यरात्रि मे पिता की डांट से नाराज होकर 18 वर्षीय किशोर घर छोड़ कर जा रहा था, डायल-100 सेवा ने तलाश करके माँ के सुपुर्द किया

 

इंदौर-दिनांक 08 सितम्बर 2020-  दिनाँक 08-09-2020 को मध्य रात्री 12:15 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना मल्हारगंज के अंतर्गत कंडीलपुरा कॉलोनी मे एक 18 साल का लड़का नाराज होकर घर से चला गया है कहीं मिल नहीं रहा है , पुलिस सहायता चाहिए । उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.23 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक रामदास मेहता , आरक्षक संजय कुमार और पायलेट योगेश पटेल परिजनों से मिलने कंडीलपुरा कॉलोनी पहुँचे माँ ने बताया पिता की डांट से नाराज होकर घर से कहीं चला गया है सब जगह तलाश कर लिया कोई जानकारी नहीं मिली , माँ का रोकर बुरा हाल हो रहा था । एफ़आरवी स्टाफ ने लड़के के हुलिया के बारे मे माँ से जानकारी ली और आस पास के क्षेत्र मे तलाश करने निकल पड़े । एफ़आरवी स्टाफ को एक लड़का रात्री मे घूमते हुए मिला यह वही लड़का था जो जिसकी तलाश की जा रही थी । एफ़आरवी स्टाफ लड़के को उसके घर ले आए तथा लड़के और परिजन को समझाइश दी गयी और साथ ही लड़के को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाते हुए भविष्य मे ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गयी।




No comments:

Post a Comment