Tuesday, September 8, 2020

· खजराना पुलिस की त्वरित कार्यवाही से, चंद घंटो मे लूट का पर्दाफाश।

 

·        लूट की घटना के दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे, आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू व लूटा गया मोबाइल बरामद।

 

·        आरोपी नशे के आदी, नशे की जुगत मे दिया वारदात को अंजाम।

 

·        दोनो आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व  में विभिन्न धाराओं के प्रकरण हैं पंजीबद्ध।

 

इंदौर-दिनांक 08 सितम्बर 2020- सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते लूट के आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया।

 

दिनांक 7 सितंबर 2020 को फरियादी  नितिन पिता प्रदीप बागोरा निवासी 26 आलापुरा इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 7.9.20 को वह अपने ससुराल एल.आई.जी कॉलोनी आया हुआ था तथा खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ स्टार चौराहे तरफ घूमकर रेडिसन चौराहा वाले रास्ते पर वापस ससुराल जा रहा था, जैसे ही रात्रि करीब 11 बजे निर्माणाधीन टंकी के सामने mr10 रोड खजराना इंदौर पर पहुंचा पीछे-पीछे एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर बैठे दो लड़के आए, जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे बैठा लड़का दुबला पतला काला सा जो नीले रंग की शर्ट व काले रंग का लोअर पहना था तथा मोटर साइकिल चलाने वाला आरोपी दुबला पतला साँवला था। उसने चाकू निकालकर उसे डराया व बोला कि तुम्हारी जेब में जितने भी पैसे हो निकाल दो, पैसे नहीं थे तो उसने उसका MI A2 मोबाइल छीन लिया तथा उसकी पत्नी से बोला कि उसका मंगलसूत्र निकाल कर दे नहीं तो चाकू मार दूंगा। पत्नी ने मंगलसूत्र देने से मना किया तो उसने मंगलसूत्र गले से खींच लिया तथा वह दोनों घबरा गए थे तथा अपने  ससुराल चले गए थे। उक्त पर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध धारा 392, 398 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए  तथा आरोपियो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

 

 इसी क्रम में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति उक्त हूलिया व कपड़े पहने मोटरसाइकिल पर वेलोसिटी टॉकीज के पास खड़े हैं,  मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों सन्देहीयो 1-रेहान उर्फ डोनु पिता नौशाद खान उम्र 20 साल निवासी झालिया कुआं तंजीम नगर खजराना इंदौर व 2-फैजल उर्फ मक्खी पिता नासिर खान उम्र 19 साल निवासी तन्जीम नगर खजराना इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिनसे सख्ती से पूछताछ करते वारदात करना स्वीकार किया गया। जिसमे से रेहान द्वारा चाकू की नोक पर लूट की व फैजल मोटर साइकिल चला रहा था। जिनसे विधिवत प्रकरण में लूटा गया मोबाइल, तेजधार चाकू व घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो काले रंग की एमपी 09 vt 9766 बरामद की गई। आरोपियों से लूटे गए मंगलसूत्र  व अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

 आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते आरोपीगण नशे के आदी है, आरोपी रेहान छुट्टी मजदूरी करता है तथा जिसके विरुद्ध थाना खजराना पर विभिन्न धाराओं के 03 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी फैजल अपने पिता के साथ एलुमिनियम सेक्शन का कार्य करता है तथा जिसके विरुद्ध पूर्व में थाना खजराना पर महिला संबंधी 01 अपराध पंजीबद्ध है।

 

आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है, जिनसे लूट व अन्य प्रकरणों के खुलासा होना संभावित है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उप निरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, आर 3530 पंकज, 3087 प्रवीण, आर 567 जिशान व आर 3577 विनोद  की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment