Tuesday, September 8, 2020

· मृत्यु का भय दिखाकर नकबजनी करने वाली टांडा जिला धार की गैंग के फरार आरोपी को थाना तेजाजी नगर ने राजकोट (गुजरात) से किया गिरफ्तार।

 

·        आऱोपी की गिरफ्तारी पर 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

·        थाना क्षैत्र के कुल 13 नकबजनी के मामलो में फरार आरोपी, राजकोट (गुजरात) में काट रहा था फरारी।

 

इंदौर- दिनांक 08 सितंबर 2020-  इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एंव श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो लुट , चोरी व नकबजनी के फरार आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  (पूर्व) श्री विजय खत्री,  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजादनगर श्री आलोक शर्मा द्वारा थाने की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतारसी बाबत् समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

          थाना तेजाजी नगर जिला इंदौर में पिछले वर्ष थाना क्षैत्र के बृजनयनी कालोनी, रामजी वाटिका . सैटेलाईट कालोनी , श्रीकृष्ण एवेन्यु लिम्बोदी आदि क्षैत्रों में हुई नकबजनी व लूट की घटनाओं में टांडा जिला धार की गैंग के सदस्य करणसिंह , खुरबसिंह व अंतरसिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य बारम सिंह व मगर सिंह घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे । जिनकी गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषणा भी की गई थी । यह,कि आरोपी बारम सिंह व मगरसिंह के संबंध में लगातार निगरानी रखी जा रही थी । जिसमें मुखबिर व्दारा सूचना मिली की आरोपी बारम सिंह अपने साथियो की गिरफ्तारी के बाद से ही गुजरात राज्य के राजकोट में फरारी काट रहा हैं। उक्त मामलो में वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा लगातार दिशा निर्देशन प्राप्त कर थाना तेजाजी नगर प्रभारी आर.एन.एस.भदौरिया के व्दारा तुरंत टीम गठित की गई जिसमें उप.निरी.अमृतलाल गवरी, व आर.1864 सौरभ शर्मा,आर.3527 नारायण को उचित समझाईश देकर राजकोट गुजरात रवाना किया गया जहाँ फोर्स व्दारा सुझबुझ से आरोपी बारमसिहं को राजकोट रेल्वे स्टेशन के बाहर घुमते हुए पकडा गया । आरोपी बारमसिंह के विरूध्द थाना क्षैत्र में नकबजनी के कुल 13 मामलो में फरारी काट रहा था।

            बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षैत्र के ग्राम गुराडिया जिला धार का निवासी है । जिसके विरूद्ध पूर्व से पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनके कुल चार साथी बारमसिंह, करणसिंह,अंतरसिंह व मगरसिंह सभी निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार में से खुरब सिंह ,करण व अंतर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक निरुध्द में भेजा जा चुका है । यह बदमाश एक गिरोह के रुप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में  दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते है । यह  मुख्यतः  एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की रैकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में निरी. आर.एन.एस.भदौरिया था.प्र. थाना तेजाजी नगर, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी , आर.1864 सौरभ शर्मा,आर.3527 नारायण का सराहनीय योगदान रहा ।




No comments:

Post a Comment