इन्दौर-दिनांक 08 सितबंर 2020- लंबे समय से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको को टीम बनाकर वारंट तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक सर्राफा श्री आशुतोष मिश्र द्धारा टीम बनाकर लंबे समय से फरार स्थाई वारंटियों के संबंध में सूचनाए एकत्र की गई व दिनांक 08.09.2020 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रतलाम से 14 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी महेश सोमानी पिता मांगीलाल सोमानी को पकड़ा गया । उक्त वारंटी जगह बदल बदल कर निवास कर रहा था ।
उक्त वारंटी के विरूद्ध थाना सराफा पर फौजदारी मुकदमा नंबर 78344/08,10643/07 एवं अन्य फौजदारी मुकदमो मे धारा 138 एनआईए एक्ट के कुल 23 स्थायी वारंट में स्थाई वारंटी -महेश सोमानी पिता मांगीलाल सोमानी निवासी - 858 स्कीम नंबर 71 सेक्टर बी इंदौर हाल निवास - नागर बास रतलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफतारी में इंचार्ज थाना प्रभारी संदीप जाट, स.उ.नि. संजय सिंह भदौरिया प्र.आर.नरेंद्र सिंह कुशवाह आरक्षक बलराम सिंह आरक्षक संजीव सोनी की भूमिका सराहनीय रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment