Thursday, November 12, 2020

बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु किया गया सेफ चैम्प मोबाईल एप्लीकेशन का शुभारंभ


 

इंदौर- दिनांक 12 नंवबर 2020- लोगो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लानें एवं हमारा सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, यातायात की दृष्टि से सबसे सुरक्षित शहर भी बनें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, आयशर गु्रप फाउण्डेशन के तत्वाधान में इंदौर यातायात पुलिस व रिजर्व इंदौर ग्रुप (आर.आई. गु्रप) के सहयोग से बच्चों में बचपन से ही सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित करने हेतु एक मोबाईल एप्लीकेशन सेफ चैम्प का शुभारंभ आज दिनांक 12.11.20 को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

 

                आयशर सी.एस.आर. एक्टीवीटिज सेफर रोड़ बेटर इंडिया आॅनलाईन गतिविधि सैफ्टी चैम्प  एप्लीकेशन के शुभारंभ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक यातयात इंदौर श्री रणजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय व आर.आई गु्रप की श्रीमती आरती मोर्य व उनकी टीम उपस्थित रहीं, वहीं उक्त आॅनलाईन कार्यक्रम में विशेष रूप से अति. पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. उज्जैन सुश्री अंजना तिवारी, श्री सुदीप कुमार देव-(वाइस प्रेसिडेंट, एचआर वी.ई.सी.वी.), श्री. जे.पी. वर्मा- (वाइस प्रेसिडेंट,आॅफ्टर मार्केट), श्री अजय गुप्ता (सीनियर मैनेजर, आयशर मोटर्स), श्री तनवीर जावेदी (मैनेजर, आयशर गु्रप फाउण्डेशन) सहित विभिन्न 50 स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक व स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े स्कूलों के शिक्षकगण सहित आर.आई. गु्रप के सदस्यगण भी आॅनलाईन रूप से इसके साक्षी बनें।

               

                आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा पिछले कई वर्षो से लगातार लोगों व बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति पे्ररित करने हेतु निरतंर रूप से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने अभी तक 5 लाख छात्रों एवं लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया गया है। इनके द्वारा भविष्य में भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए तकनीक के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए आॅनलाईन के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जा रह है, इसके तहत ही इस मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है।

               

                इस मोबाईल ऐप्प में विभिन्न वीडियों, गेम्स क्वीज आदि के माध्यम से बच्चों को बढ़े ही सरल तरीके से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक लाख स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से विभिन्न चित्रकला, कविता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, आॅन एयर (रेडियो क्वीज) आदि प्रतियोगिताओं द्वारा अभी तक एक लाख बच्चों व लोगों को जागरूक किया गया है, जिसमें भी लगभग 3 लाख लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

                इस अवसर पर डीआईजी इंदौर द्वारा आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा यातायात सुरक्षा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, सुरक्षित यातायात का होना हम सभी के लिये अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं के कारण बहुत ज्यादा तादात में लोग अपनी जान गंवा देते है, जो किसी भी गंभीर बीमारी से ज्यादा है। अतः सुरक्षित यातायात के लिये लोगों को जागरूक कर, सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ साथ आप जो पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे है वह प्रशंसनीय है। उक्त एप्लीकेशन के शुभारंभ पर उन्होने कहा कि इसके द्वारा इस सीखने की उम्र से ही बच्चों में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता आयेगी तो हम एक सुरक्षित समाज का निर्माण की दिशा में बढ़ेगे।

                उक्त कायक्रम के दौरान कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु इंदौर पुलिस के साथ मिलकर वाक् प्राडक्शन एवं माया एकेडमी द्वारा बनाये गये दो वीडियों सान्ग्स का प्रदर्शन किया गया। उक्त वीडियों सान्ग व विभिन्न अवसर पर पुलिस के सहयोग में अभिन्न योगदान देने पर, इन्दौर पुलिस की ओर से धन्यवाद स्वरूप डीआईजी इंदौर द्वारा वाक् प्राडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी, श्री अभिषेक सिसोदिया, श्री सौरभ, को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

 

                कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं श्रीमती आरती मोर्य द्वारा किया गया तथा अंत में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागी बने सभी लोगों का आभार श्री रणजीत सिंह देवके द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment