Thursday, November 12, 2020

वर्ष 1989 के मारपीट के प्रकरण मे फरार चल रहे स्थायी वारंटी को थाना भँवरकुआँ पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

 आरोपी लालू उर्फ मनोहर गुप्ता अपनी पहचान छुपा कर पिछले 31 वर्षों से चल रहा था फरार


इंदौर- दिनांक 11 नवंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमान हरिनारायण चारी  मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्रीमान महेशचंद्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -1 पश्चिम क्षेत्र इंदौर श्री राजेश व्यास जी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वारंटी अभियान में थाना भँवरकुआँ थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया । जिन्हें वर्षों से लंबित स्थाई वारंटों की तामीली का कार्यभार सौपा गया ।

 जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना भँवरकुआँ पुलिस की टीमों के द्वारा तत्परता से वारंटियों की खोजबीन शुरू की जिस पर वर्ष1989 के मारपीट के प्रकरण में 31 वर्ष से जारी स्थायी वारंट मे फरार वारंटी लालू उर्फ मनोहर गुप्ता पिता ठाकुरदास गुप्ता उम्र 55 साल नि. 323 वैभवलक्ष्मी नगर खजराना इंदौर को आज दिनांक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी कई वर्षो से सकुनत से फरार होकर अपनी पहचान छुपा रहा था जिसके संबंध मे काफी लगन व मेहनत कर वारंटी के संबंध मे उक्त टीम के द्वारा जानकारी ज्ञात कर वारंटी को गिरफ्तार किया गया । 

उक्त कार्य में थाना भँवरकुआँ के उनि.नेहा ओरा जैन , आर.1360 किशोर ,आर.3371 सोहन , आर.3014 अजय के द्वारा तत्परता से निष्ठापूर्वक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment