Thursday, November 12, 2020

· क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना खजराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे लूट की योजना बनाते हुए 06 सदस्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार।


·        आरोपियों की पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना।

·        आरोपियों से पूर्व मे हुई थाना छत्रीपुरा, पलासिया व तुकोगंज की चोरी की अन्य तीन घटनाओं का भी हुआ खुलासा।

·        आरोपीगणों के कब्जे से एक देषी कट्टा, जिन्दा कारतूस-01, एक चाकू, एक फरसा, एक लोहे की राड, चाबियों का गुच्छा आदि मश्रुका जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 12 नवम्बर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी, लूट, अवैध हथियार आदि से संबंधित घटनाओं के खुलासे एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देषत किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की संयुक्त टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समुचित दिषा निर्देष दिये गये थे।

             इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति कनाडिया बायपास,सर्विस रोड इंस्लाम होटल के पिछे के पास सुनसान जगह में हथियार लेकर बैठे है  तथा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुये आपस में चर्चा कर रहे हैं कि यदि किसी ने रोकटोक की तो उसे जान से मार देंगें। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की गई जहां पर 06 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठकर हथियार लिये लूटपाट करने की चर्चा कर रहे थे।

           सभी संदिग्द्यों को पकड़कर नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1.अकरम उर्फ चीना पिता मुन्ना खाॅ निवासी 35, ताज नगर ,खजराना इंदौर, 02. आरिफ उज्जैनी पिता अब्दुल हमिद निवसी- 160 हीना काॅलोनी, खजराना,इंदौर, 03. शाहबाज पिता सईद अंसारी निवासी-81/2 जूनारिसाला,इंदौर, 04- छोटू उर्फ एहमद अलि पिता हैदर अली निवासी-100 गणेष नगर,चंदन नगर इंदौर 05- मोहसिन पिता सईद निवासी-19 सी असरफ नगर खजराना इंदौर, 06 सुल्तान उर्फ इमरान पिता शाकिर अली निवासी- 76 बिलाल मस्जिद के पिछे खजराना इंदौर बताया        

            मौके पर आरेापियों की संदेह के आधार पर तलाषी लेने पर उनके कब्जे से देषी कट्टा-01, जिन्दा कारतूस-01, चाकू-01, फरसा-01, लोहे की राड-01, चाबी का गुच्छा-01 बरामद हुआ आरोपियों द्वारा डकैती की योजना बनाने का जुर्म कबूलने पर उनके विरूद्ध थाना खजराना मे अपराध क्रं. 1071/2020 धारा 399, 402 भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

          सभी गिरफ्तारषुदा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा निम्नलिखित घटनाओं का खुलासा किया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

 

1.         थाना छत्रीुपरा के अपराध क्रमांक 125/18 धारा 380 मे चोरी हुए मश्रुका बरामद कर चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

2.         थाना पलासिया के अपराध क्रमांक 445/20 धारा 379 मे चोरी हुए मोटर साईकल बरामद हुई व वाहन चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

3.         थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 449/20 धारा 379 मे चोरी हुए मोटर साईकल बरामद हुई व वाहन चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

 

            आरोपीयों से अन्य घटनाओं के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment