Friday, October 5, 2012

06 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर




इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- दिनांक 28 सितंबर 2012को रक्षित केन्द्र इंदौर स्थित शासकिय पुलिस चिकित्सालय में शासकिय आयुष (आयुर्वेद) विभाग के सहयोग से एक स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में पुलिस विभाग के 250 से अधिक कर्मचारियों का स्वास्थय परीक्षण कराया गया। शिविर में डॉ. आर.एस. बुंदेला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, जिला इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल उपस्थित थे। आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा आयुष (AYUSH) शब्द का अर्थ - A - आयुर्वेद, Y - योगा, U - युनानी, S - सिद्व, H - होम्योपैथी इस प्रकार बताया गया। उक्त पद्वती में प्राकृतिक तरीके से ईलाज किया जाता है।
          इसी प्रकार का अगला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 06.10.12 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुखयालय रानी सराय इंदौर में लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के लायन डॉ. रतन खण्डेलवाल (डि. चेयरपर्सन डायबिटीज जागरूकता एवं कार्य) द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मधुमेह, निःशुल्क ब्लड शुगर एवं रक्तचाप तथा बोन मेरो से संबंधित जांच की जावेगी। सभी प्रकार के परीक्षण निःशुल्कहोगें। इसी प्रकार दिनांक 07.10.12 को प्रातः 08.00 बजे से डीआरपी लाईन इंदौर में यही शिविर आयोजित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment