इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव को कुखयात गुण्डा कल्लू भील के पाल्दा में होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीम व अतिरिक्त बल द्वारा कल्लू भील के घर पाल्दा पर दबिश दी जाकर कल्लू पिता मुन्ना भील (25) निवासी पाल्दा को पकडा गया, इसके घर की तलाशी लेने पर 55 लीटर अवैध शराब होना पायी गयी, जिसे बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कल्लू भील के विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। कल्लू भील थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 21 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें अवैध हथियार, अवैध शराब तथा मारपीट के प्रकरण है।
इसी प्रकार थाना प्रभारी भंवरकुऑ द्वारा अतिरिक्त बल का उपयोग करते हुये लिम्बोदी ग्राम में दबिश दी गयी तो वहॉ से लीलाबाई पति जतन भील (45), सावित्री बाई पति सुनील भील (25) तथा कमल पिता हरीराम डाल्के को अवैध शराब बेचते मिलें। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 09 पेटी देशी शराब जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्व धारा 34 आबकारी के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना भंवरकुऑ क्षैत्रांतर्गत खंडवा नाका पर दबिश देते वहॉ कुछ लोग ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों का नाम पता पूछते अपना नाम 1. संतोष पिता नंदकिशोर निवासी भावना नगर, 2. किशोर पिता मोतीराम निवासी तिलकनगर, 3. जितेन्द्र पिता रघुनाथ निवासी भावना नगर, 4. मुकेश पिता नारायण कुशवाह निवासी राधास्वामी नगर तथा 5. गोपाल पिता रेवाराम निवासी लिम्बोदी ग्राम इंदौर बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 05 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों के विरूद्व धारा 13 जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार थाना प्रभारी भंवरकुऑ द्वारा अतिरिक्त बल का उपयोग करते हुये लिम्बोदी ग्राम में दबिश दी गयी तो वहॉ से लीलाबाई पति जतन भील (45), सावित्री बाई पति सुनील भील (25) तथा कमल पिता हरीराम डाल्के को अवैध शराब बेचते मिलें। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 09 पेटी देशी शराब जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्व धारा 34 आबकारी के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना भंवरकुऑ क्षैत्रांतर्गत खंडवा नाका पर दबिश देते वहॉ कुछ लोग ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों का नाम पता पूछते अपना नाम 1. संतोष पिता नंदकिशोर निवासी भावना नगर, 2. किशोर पिता मोतीराम निवासी तिलकनगर, 3. जितेन्द्र पिता रघुनाथ निवासी भावना नगर, 4. मुकेश पिता नारायण कुशवाह निवासी राधास्वामी नगर तथा 5. गोपाल पिता रेवाराम निवासी लिम्बोदी ग्राम इंदौर बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 05 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों के विरूद्व धारा 13 जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment