इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार एवं जितेन्द्र सिंह को शहर में लूट व चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लूट का माल बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम राजेश उर्फ भालू पिता रामहरक पाल (20) निवासी 162/4 कुशवाह नगर थाना बाणगंगा इंदौर तथा दूसरे ने अपना नाम नंदकिशोर पिता नारायण सुनहरे (20) निवासी 723 न्यू गौरीनगर थाना हीरानगर का बताया। राजेश के कब्जे से एक पॉलीथीन की थैली में पावडर जैसा मिला जिसको सुघंते काफी नशीला प्रतीत हुआ। इसके संबंध में दोनो से पूछताछ की तो दिनांक 09.03.12 को थाना बाणगंगा से युनिक ड्रग फैक्ट्री से रोहित उर्फ अंकित पिता अरविंद चौहान निवासी ग्राम कोडरा रहेबाथाना हरचंद्रपुर जिला रायबरेली (उप्र), जो उसी फैक्ट्री के केमिकल प्लांट में काम करता था की योजना पर योजनाबद्व तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना व फरार होना पाया। आरोपियों द्वारा फैक्ट्ररी के कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर पावडर का ड्रम लूटकर ले गये थे। जिसे राजेश ने अपने घर पर रखा होना बताया। राजेश के घर से उक्त पावडर का ड्रम जप्त किया गया है, जिसकी कीमत कई लाख रूपयें है तथा राजेद्गा ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा लूटे गये पावडर का सेवन करने से मदहोशी की हालत में चौकी भागीरथपुरा में कट्टे सहित जाने से जप्त होना बताया। आरोपियों से घटना में उपयोग की गई मोटरसाईकिल जप्त की गई।
उक्त आरोपियों को मश्रुका सहित थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक बशीर खान, रणवीरसिंह, रामप्रकाश बाजपेयी, अजीत यादव तथा जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त आरोपियों को मश्रुका सहित थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक बशीर खान, रणवीरसिंह, रामप्रकाश बाजपेयी, अजीत यादव तथा जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment