इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को रामकृष्ण बाग कालोनी, पटेल नगर थाना खजराना में डॉक्टर श्री एन के गुप्ता का अज्ञात बदमाशो ने तात्कालिक कारण से ही चाकुबाजी कर हत्या कर दी थी तथा घटना के समय उपस्थित डॉ. श्री एन के गुप्ता के पुत्र श्री कुलदीप गुप्ता जो एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र है को भी हमला कर घायल कर दिया था। घटना सनसनीखेज होने से पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण थी। घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी, अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे ने टीम सहित घटना स्थल का मुआयना किया तथा पतारसी हेंतु सतत् प्रयास किये। पुलिस ने 24 घण्टे में उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इस हत्याकाण्ड मे आरोपी सचिन एवं उसके साथियों के द्वारा डॉक्टर श्री एन के गुप्ता के मां भगवती क्लीनिक में शाम 6.30 - 7.00 बजे के समय जाकर घटना घटित की। आरोपीगण डॉक्टर गुप्ता की क्लीनिक पर जब गये तो एक आरोपी सिगरेट पी रहा था एवं जूते पहनकर अंदर घुसने पर डांक्टर साहब द्वारा मना करने पर आरोपी सचिन व साथीगण गाली गलौज करने लगे, कुलदीप द्वारा मना करने पर यह लोग कुलदीप से भी मारपीट करने लगे और चाकुओ से पिता पुत्र पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर गुप्ता गिर पडे और कुलदीप भी घायल होकर गिर गया। डॉक्टर गुप्ता को जांघ मे गंभीर घाव हो जाने सेअस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी टीम सहित पहुचे। एफएसएल टीम के प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य एकत्र किये गये। एक आरोपी सूरज पिता प्रभुलाल मालवीय को हिरासत में लेकर घटना मे प्रयुक्त चाकु तथा घटना समय पहने हुए रक्तयुक्त कपडे बरामद किये गये है। जिनसे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुई है। घटना के अन्य आरोपियान की तलाश, पतारसी गहनता से की जा रही है। अतिशीघ्र अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी की जावेंगी। अब तक विवेचना मे आये तथ्य अनुसार जुता उतारने पर विवाद के कारण हत्याकाण्ड किया गया है। डॉक्टर गुप्ता के पुत्र की उपचार उपरान्त अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
इस हत्याकाण्ड मे आरोपी सचिन एवं उसके साथियों के द्वारा डॉक्टर श्री एन के गुप्ता के मां भगवती क्लीनिक में शाम 6.30 - 7.00 बजे के समय जाकर घटना घटित की। आरोपीगण डॉक्टर गुप्ता की क्लीनिक पर जब गये तो एक आरोपी सिगरेट पी रहा था एवं जूते पहनकर अंदर घुसने पर डांक्टर साहब द्वारा मना करने पर आरोपी सचिन व साथीगण गाली गलौज करने लगे, कुलदीप द्वारा मना करने पर यह लोग कुलदीप से भी मारपीट करने लगे और चाकुओ से पिता पुत्र पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर गुप्ता गिर पडे और कुलदीप भी घायल होकर गिर गया। डॉक्टर गुप्ता को जांघ मे गंभीर घाव हो जाने सेअस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी टीम सहित पहुचे। एफएसएल टीम के प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य एकत्र किये गये। एक आरोपी सूरज पिता प्रभुलाल मालवीय को हिरासत में लेकर घटना मे प्रयुक्त चाकु तथा घटना समय पहने हुए रक्तयुक्त कपडे बरामद किये गये है। जिनसे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुई है। घटना के अन्य आरोपियान की तलाश, पतारसी गहनता से की जा रही है। अतिशीघ्र अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी की जावेंगी। अब तक विवेचना मे आये तथ्य अनुसार जुता उतारने पर विवाद के कारण हत्याकाण्ड किया गया है। डॉक्टर गुप्ता के पुत्र की उपचार उपरान्त अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment