Thursday, March 12, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

41 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 41 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च 2020 को 06 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 31 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वर्ण बाग कालोनी इंदौर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 193 सुन्दर नगरमालवीय नगर विजयनगर इंदौर निवासी सागर पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1630 रुपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा पहाडी के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ उ.प्र. हाल मुकाम शिवकण्ठ नगर इंदौर निवासी रवि निषाद पिता रुद्रप्रसाद निषाद और अजय निषाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 04 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास एम. ओ. जी लाइन इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, एम. ओ.जी लाइन झोपड़पट्टी इंदौर निवासी सनी पिता जगदीश जरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 कों 21.10 बजेंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास नाथ मोहल्ला अहीरखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नाथ मोहल्ला अहीरखेडी इंदौर निवासी लक्कीनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रु. 07 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामण्डी रोड शहीद पार्क के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 117 गुरुनगर बी मालवीयनगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ अजय पिता महेश भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को़ 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहे के पास सब्जी मंडी खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम माचला तलाई थाना तेजाजी नगर खजराना इंदौर निवासी इंदर बंजारा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2020 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुक्ती धाम बाणगंगा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 29 चांदमारी ईट का भट्टा इन्द्र नगर राजमोहल्ला निवासी रोहित पिता राजु राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 200 रुपयें व एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment