इंदौर-
दिनांक 08 जून 2020- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा गुंडे बदमाशों एवं फरार वारंटी ओं
की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन,
अति. पुलिस
अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक सराफा श्री श्री डी के तिवारी द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष
अभियान चलाकर वारंटियों फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना
प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा द्वारा टीम गठित की गयी, जिन्होंने थाना क्षेत्र के दो स्थाई वारंटी 1.आशीष
तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 45 साल, निवासी-14
आड़ा बाजार बक्शी गली इंदौर एवं 2.नितेश पिता शंकर लाल पाटीदार उम्र 30
साल निवासी 630 ग्राम विश्वास नगर बंजारी कॉलोनी पीथमपुर के
पास इंदौर को मेहनत व लगन से कार्य कर सतत प्रयास कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की
जा रही हैं।
वारंटियों
की गिरफ्तारी में थाना पंढरीनाथ के सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह एवं आरक्षक चरण
सिंह एवं नरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment