Wednesday, April 7, 2021

दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपीगण ताले की चाबी बनाने हेतु कालोनियों में फेरी लगाकर, शहर की सुनसान गलियों एवं कॉलोनियों में रैकी कर, देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम ।

·        आरोपीगणों से थाना तेजाजीनगर की 03 तथा थाना कनाडिया की 01 चोरी  सहित कुल 4 चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा।

·        आरोपीगणों के विरूद्ध इंदौर में विभिन्न थानों पर दर्ज है, चोरी व नकबजनी के कई अपराध 

·        आरोपीगणों से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बुलेट जप्त।

 

इंदौर -दिनांक 7 अप्रैल 2021- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण , नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया के आदेश के तारतम्य में , पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष यागरी के निर्देश अनुसार , अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 श्री शशिकांत कनकने व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत थाना तेजाजीनगर क्षेत्र में कुल 03 स्थानों पर हुई नकबजनी व थाना कनाडिया इंदौर में अलमारी की चाबी बनाने के लिये घर में जाकर अलमारी खोलकर की गई चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

           थाना क्षेत्र में विभिन्न दिनांक को हुई चोरियों व नकबजनी की घटनाओं में रोकथाम व यदमाशों की पतारसी करने हेतू थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा दौराने ईलाका भ्रमण को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई  कि अनुराधानगर में दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की बुलेट मोटर साईकिल से कालोनी में घूम रहे है तथा वे अन्य कालोनीयों में भी घूमते दिखे है । इस पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त संदेहियान को घेराबंदी कर पकडा गया . उनसे नाम पता पुछने पर उनके द्वारा आना कानी की गई , जिसके बाद थाना लाकर उपरोक्त संदेहियान से सघन पुछताछ किये जाने पर , उनके द्वारा चोरी की नीयत से कॉलोनियों में रेकी करना बताया तथा उनके द्वारा थाना क्षेत्र के पटेल कालेज के सामने ग्राम रालामंडल इंदौर , गैलेक्सी पार्क कालोनी ग्राम असरावद खुर्द इंदौर तथा अनुराधानगर इंदौर में रात्रि में सूने घर का ताला तोडकर सोने - चांदी के आभुषण व नगदी चोरी करना स्वीकार किया । जो आरोपियों का नाम 1.नानक पिता धरमसिंह जाति सिकलीगर उम्र 22 साल 2.शेरसिंह उर्फ कालिया पिता तारासिंह निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर है ।

 

            थाना हाजा के 1.अपराध क्रमांक 124/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - जितेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम रालामंडल इंदौर , घटना दिनांक 25.02.2021 ) में एक जोड सोने की झुमकी एक सोने का मंगल सुत्र , तीन जोड चांदी की पायजेय , चांदी का कमर का करतोना , एक जोड बच्चे के चांदी के कडे , बच्चे का एक चांदी का कनदोरा 2.अपराध क्रमांक 21/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - गिरधारी लाल गौहर घटना स्थल - गैलेक्सी पार्क ग्राम असरावद खुर्द इंदौर घटना दिनांक 08.01.2021 ) में एक जोड चांदी की पायजेब , एक सोने का मंगल सुत्र 3.अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - विजय प्रतापति निवासी अनुराधानगर घटना दिनांक 13.12.2020 ) में दो सोने की अंगुठी . एक जोड सोने टाप्स , एक जोड सोने की झुमकी , एक जोड चांदी की पायजेब , एक चांदी की चेन , तीन चांदी के छल्ले तथा आरोपीगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.04.2021 को शाम 05 बजे ग्राम बेगमखेडी थाना कनाडिया में ताला चाभी बनाने के लिये फैरी लगाते हुए . फरियादी सुनिता दुबे पति सतीश दुबे के घर से तीन सोने की अंगुठी , दो जोडी कान की टाप्स एवं चांदी के आभुषण चोरी करना पाया गया । जिस पर थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 207/2021 धारा 380 भादवि का पंजीबध्द है । जो आरोपियों से चोरी के उपरोक्त चोरी में एक सोने की अंगुठी , एक जोड सोने की झुमकी अन्य चांदी के आभुषण जप्त किये गये । उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाओं में प्रयुक्त बुलेट सहित कुल 05 लाख रुपये का माल पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा जप्त किया गया ।

            उपरोक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में था.प्र . तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , सउनि ए आर खान , सउनि डी पी वर्मा प्रआर 1215 मनोज दुबे ,, प्रआर देवेन्द्र परिहार , आर . विजेन्द्र सिंह , आर . नितिन बिल्लौरिया एवं आर . के सी शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।




No comments:

Post a Comment