Wednesday, April 7, 2021

· चोरी किये गये वाहनों को सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहा शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।

·        आरोपी के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकल बरामद

·        आरोपी ने थाना हीरा नगर एवं विजय नगर क्षेत्र से चुराई थी ये बाईक

 

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रैल 2021-श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे वाहन चोरी तथा चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी, नकबजनी/चोरी की घटनाओ की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया था।

            इसी अनुक्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को दिनांक 07.04.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति गौरीनगर कलाली के सामने रोड पर मोटर साईकलो को लिये हुए खड़ा है और उक्त मोटर साईकलो को कम रूपये मे बेचने की बात राहगीरों से कर रहा हैं। उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो गौरीनगर कलाली के सामने रोड पर एक लडका मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिया का दिखा जो दो मोटर साईकिल पल्सर 150 सी सी लाल रंग की नम्बर एमपी-09/एनवाय-1305 व मोटर साईकल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर एमपी-41/एमएन-9744 को लिए खडा दिखाई दिया। उसके नजदीक पहुचने पर वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकडा। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्द्र पिता रामसेवक लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बमौरी कला जिला ललितपुर उ.प्र. हाल भवानी नगर जयगोपाला मल्टी के पास इन्दौर पुलिस थाना बाणगंगा का रहना बताया। उससे उक्त मोटर साईकल के कागजात पूछते वाहन के बारे मे कभी कुछ कभी कुछ जवाब देकर गुमराह करने लगा व कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उक्त दोनो वाहन मोटर साईकिलो के बारे मे पूछने पर थाना हीरानगर व थाना विजयनगर क्षेत्र से चुराना बताया। पुलिस ने उक्त दोनो मोटर साईकलों को विधिवत जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चोरी गये वाहनो का मिलान करते थाना हीरानगर के अप.क्र.269/21 धारा 379 भादवि.मे चोरी गयी मोटर साइकल का होना पाया गया तथा जप्त अन्य वाहन थाना विजय नगर इन्दौर के अपराध मे चोरी जाना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                         

            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर निरी. अभय नेमा व उनकी टीम के सउनि.धीरज शर्मा, प्र.आर. 684 शिवराज सिंह, आर. 1059 विजय नेनावत ,आर.742 जितेन्द्र सिंह परिहार,आर.2105 विनोद पटेल, आर. 3275 राजवीर सिंह राणा की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment