इन्दौर-दिनांक
18 अक्टूबर 2015-पुलिस
थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.15 को
शाम 7.30 बजे मूसाखेड़ी में श्रीनाथ स्वीट्स की दुकान
के सामने टे्रक्टर निकालने की बात को लेकर, दुकानदार
एवं ट्रेक्टर वाले खाती मोहल्ला निवासी रजनीश पिता अनिल पटेल का झगड़ा हो गया था।
उक्त झगड़े में दुकान के मालिक हरसु और उसके पिता मुरलीधर, मां
नर्मदा बाई, बुआ का लड़का गोविंद, दोस्त
संदीप और दुकान पर काम करने वाले विशाल व सुरेश ने मिलकर, तलवार, चाकू
और लाठियों से हमला करके दूसरे पक्ष के महेश पिता श्यामलाल की हत्या कर दी थी और
उसके भाई मारूति पटेल को गंभीर चोट पहुंचाई थी। उक्त घटना को लेकर वहां के
रहवासियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वहां से अतिक्रमण हटाने हेतु भारी
आक्रोश व्यक्त किया गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अप. क्रं. 592/15
धारा 302,307,294,323,147,148,149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त
घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर
इन्दौर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त
निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री बिट्टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पारूल बेलापुरकर व
थाना प्रभारी आजाद नगर श्री कन्हैयालाल दांगी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, घटना
के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मूसाखेड़ी व आसपास के
इलाके का अतिक्रमण पुलिस व प्रशासन द्वारा हटा दिया गया हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार
किये गये आरोपी निम्न है-
1. हर्ष
उर्फ हरसु पिता मुरलीधर पुरोहित (28) निवासी
98 आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।
2.़
गोविंद पिता भगवानदास जोशी (32) निवासी साधना टेलर के पास में थाना
संयोगितागंज इंदौर।
3. संदीप
पिता मिश्रीलाल परदेशी (30) निवासी 29/4
उषागंज छावनी थाना संयोगितागंज इंदौर।
4. सुरेश
पिता भगवानलाल गुर्जर (35) निवासी गांव सालोद थाना नाथद्वारा जिला
राजसमंद राजस्थान, हाल श्रीनाथ मिष्ठान्न भंडार छावनी
थाना संयोगितागंज इंदौर।
5. श्रीमती
नर्मदाबाई पति मुरलीधर पुरोहित (52) निवासी 60
छावनी चौराहा थानासंयोगितागंज इंदौर।
6. मुरलीधर
पिता किशनलाल पुरोहित (60) निवासी 98
आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।
7
विशाल पिता मुकेश ठाकुर (21) निवासी गांव गौराराजा थाना पडरी जिला
मिर्जापुर उ.प्र. हाल 98 आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।
पुलिस
द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, माननीय
न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment