Friday, December 9, 2016

शादीशुदा महिला को बहला फुसलाकर, जबरन दूसरी शादी के लिये 80,000 रूपये में सौदा करने वाली, महिला आरोपी व उसके तीन पुरूष साथी सहित चारों आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर पर दिनांक 21.11.2016 को सूचनाकर्ता सत्यनारायण पिता सुंदरलाल सोलंकी निवासी 89 ए राजनगर इंदौर के द्वारा उसकी पत्नी किरण पति सत्यानारायण सोलंकी (24) के गुम होने की रिपोर्ट की गयी।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर पर गुम इंसान दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी दौरान गुमशुदा लड़की किरण की मोबाईल टावर लोकेशन झालाबाड जिला राजस्थान आने पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर को अवगत कराया जाकर उनके  तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम के मार्गदर्शन में टीम गठित कर झालाबाड राजस्थान रवाना की गई। टीम के द्वारा झालाबाड राजस्थान पहुंचकर गुमशुदा किरण को मौके पर दस्तयाब किया जाकर इंदौर लेकर आये। किरण से गुमने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते किरण ने बताया कि मै सपना के यहा बाई का काम करती थी, वही पर मेरा परिचय राहुल पिता राजेश व राजू पिता जगदीश तथा राजू पंडित से हो गया था। गुमने के एक दिन पहले सपना ने मुझे कहा कि कल अपन बाहर घुमने जायेगें घर पर किसी को मत बताना। इस पर मै घर से बिना बताये सपना के घर आई थी एवं सपना व उसके पुरूष साथी राहुल पिता राजेश व राजू पिता जगदीश तथा राजू पंडित के साथ लेकर बीनागंज पहुंचे, वहां पर सपना मुझे इनके साथ एक मकान पर लेकर गई एवं अंदर कमरे में मुझे अकेला बंद कर बोले कि हमने तेरी दूसरी शादीके लिये 80,000/-रूपये में सौदा कर दिया है तथा देवीसिंह पिता बिरम सिंह निवासी ग्राम सलारिया खेडी गुना एवं प्रेमसिंह पिता बकसु निवासी ग्राम बामला बे कालिया खेडी झालाबाड राजस्थान के नाम बताये तथा इनके साथ छोडकर ये तीनो चले गये थे। फिर मुझे देवी सिंह अपने साथ लेकर राजगढ गया व मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना गलत काम किया इसके बाद दूसरे दिन प्रेमसिंह मेरे पास राजगढ आया और मुझे अपनी पत्नि बनाकर अपने ग्राव बामला बे कालिया खेडी जिला झालाबाड राजस्थान लेकर गया जहा पर उसने मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ गलत काम किया।
गुमशुदा किरण के कथन पर से पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तार हेतु एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आरोपिया 1. सपना उर्फ ललीता पति मानसिंह (40) निवासी न्याय नगर इंदौर, 2. राहुल पिता राजेश परिहार (26) निवासी मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर, 3. राजू उर्फ मजबूत सिंह उर्फराजेश ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर (40) निवासी मयूर नगर इंदौर तथा 4. प्रेमसिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य मामलों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. हरेन्द्र यादव, उनि. प्रियंका अलावा, आर संतोष, आर. पंकज सांवरिया, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment