Saturday, March 16, 2013

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा भीड-भाड वाले क्षेत्रो से पर्स उडाने वाली महिला चोर पकडी


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा चोरी की हो रही वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा श्री मनोज राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुराने कपडे खरीदने की आड में भीड-भाड वाले क्षेत्रो से खासकर राजबाडा क्षेत्र में सक्रिय होकर पर्स आदि चोरी किये जाते है। उपुअ अपराध शाखा श्री अजीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी उनि आमोद सिंह राठौर को टीम सहित उक्त क्षेत्र में निगरानी रखने हेतु लगाया गया। टीम सराफा क्षेत्र मे निगरानी रख ही रही थी कि एक महिला संदिग्ध अवस्था में सराफा क्षेत्र में घूमती देखी गई। महिला से पूछताछ करते उसने अपना नाम दर्शना पति सावन निवासी भीम नगर इन्दौर रहना बताया। संदिग्ध महिला से महिला आरक्षको द्वारा पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा करीब 2-3 माह पूर्व सराफा क्षेत्र संगम चाट के सामने से एक महिला के पास रखा 1 पर्स चुरना बताया जिसमें 1 मोबाईल सेमसंग कंपनी का किमती 10000/- रूपये व नगदी रूपये लगभग 3हजार होना बताया। उक्त महिला को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मोबाईल सेमसंग कंपनी का व नगदी रूपयो के थाना सराफा को अ.क्र. 4/13 धारा 379 भादवि का दर्ज होने से सुपर्द किया गया। आरोपिया से अन्य अपराधो के संबंध में पता चलने की संभावना हैं, पूछताछ जारी है।
         इस कार्यवाही में सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेद्गा राम सोलंकी, प्रआर राजकुमार, प्रआर,तेजसिंह यादव,आर सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, संदिप यादव ,योगेश एवं महिला आरक्षक वैशाली तथा माया डाबी की अहम भूमिका रही हैं।

No comments:

Post a Comment