इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता यषवंत (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ९६० रूपये कीमत की ५४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जोषी गोराड़िया निवासी मांगीलाल पिता पेमाजी भील, गोया सिमरोल निवासी मनोज पिता गणेष यादव तथा मोची मोहल्ला निवासी शांतीबाई पति कैलाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खुड़ैल निवासी गणेष पिता ब्रह्मलाल तथा अम्बामुलिया निवासी नर्मदाबाई पति बलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जोषी गोराड़िया निवासी मांगीलाल पिता पेमाजी भील, गोया सिमरोल निवासी मनोज पिता गणेष यादव तथा मोची मोहल्ला निवासी शांतीबाई पति कैलाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खुड़ैल निवासी गणेष पिता ब्रह्मलाल तथा अम्बामुलिया निवासी नर्मदाबाई पति बलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment