Wednesday, November 17, 2010

प्रकाष पर्व के जुलूस दौरान यातायात मार्ग व्यवस्था

                      
इन्दौर - दिनांक १७ नवम्बर २०१०-    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिह ने बताया कि दिनांक १८-११-२०१० को प्रकाश पर्व के अवसर पर जुलूस गुरूव्दारा इमली साहब से प्रारम्भ होकर राजबाड़ा, एम.जी.रोड़, किषनपुरा,तोपखाना गुरूव्दारा शास्त्रीब्रिज, गॉधी चौक, आर.एन.टी.मार्ग मधुमिलन के सामने से पटेल ब्रिज जवाहर मार्ग होकर सैफी चौराहा नन्दलालपुरा होकर गुरूव्दारा ईमली साहब पर समापन होगा । प्रमुख रूप से जवाहर मार्ग,एम.जी.रोड़,आर.एन.टी.मार्ग पर भ्रमाण करेगा। यह जुलूस प्रातः ११ बजे से रात्रि ९ बजे तक भ्रमण करता है। जूलूस के दौरान उक्त मार्गो पर किसी प्रकार का यातायात में व्यवधान न हो एवं आम जनता को जुलूस के कारण अधिक समय तक रूकना न पड़े एवं इन मार्गो के वाहन अपने गन्तव्य पर समय से पहुॅच सके। इस हेतु निम्नांकित स्थानों से वाहनों को परिवर्तित कर वेकल्पिक मार्गो से उनके गन्तव्य स्थलों तक भेजा जावेगा।
जुलूस के जवाहर मार्ग पर होने की स्थिती में
            टाटा मैजिक,सिटीबस,सिटीवेन एवं सभी प्रकार के लोड़िंग वाहनों को राजमोहल्ला से बड़ागणपति सुभाष मार्ग के वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ड किया जावेगा। जबकि कार एवं आटो स्तर के वाहनों को मालगंज से लोहार पट्टी की ओर डायवर्ड किया जावेगा जो टोरी कार्नर से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग से जा सकेगें। दुपहिया वाहनों को नर्सिगबजार से सितलामाता बजार की ओर डायवर्ड किया जावेगा, जो कि गोराकुण्ड से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग पर जा सकेगें। बियाबानी बम्बई बाजार,मच्छीबाजार को जाने वाले वाहन भी मालगंज नर्सिगबजार से तदनुसार डायवर्ड किये जावेगें। इसी प्रकार पटेल प्रतिमा से वाहनों को डायवर्ड किया जावेगा।जो रेल्वे स्टेशन शास्त्रीचौक एम.जी.रोड़ होकर मृगनयनी एवं सुभाष मार्ग से आ जा सकेगें। संजय सेतु से जवाहर मार्ग जाने वाले वाहनों को सुभाष मार्ग पर डायवर्ड किया जावेगा। पंढरीनाथ की ओर से जवाहर मार्ग आने वाले वाहनों को सिटीबस,नगरसेवा,को पंढ़रीनाथ से कलेक्ट्रेट होकर जाना पड़ेगा। जबकि अन्य वाहन पढ़रीनाथ से मच्छीबजार,निहालपुरा,नयापीठा होकर जा सकेगें।
राजबाड़ा एम.जी.रोड़ पर जुलूस होने पर
            सभी प्रकार के फोर व्हीलर वाहनों को थाना मल्हारगंज गोराकुण्ड के सामने से सुभाष मार्ग की ओर डायवर्ड किया जावेगा,एवं दुपहिया वाहनों को सुभाष चौक से सुभाष मार्ग ईमामबाड़ा की ओर जा सकेगें जबकि यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार एम.जी.रोड़ में हायकोर्ट तिराहा से वाहनों को लेन्टर्न चौराहा जी.एस.टी.आय.टी.एस. की ओर डायवर्ड किया जावेगा,राजकुमार ब्रिज से जा सकेगा एवं मृगनयनी से राजबाड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सुभाष मार्ग अथवा संजय सेतु की ओर से डायवर्ड किया जावेगा। रेल्वे स्टेशन की ओर से शास्त्री चौक आने वाले वाहन मालगोदाम से लेन्टर्न होकर एम.जी.रोड़ पर आ सकेगें। इसी प्रकार महू एवं देवास से आने वाली उप नगरीय बसे पलासिया, हुकुमचन्द घण्टाधर, जंजीर वाला चौराहा,लेन्टर्न चौराहा,जी.एस.आय.टी.एस.तिराहा से होकर रेल्वे स्टेषन की ओर जायेगी एवं वापसी का मार्ग इसी ओर से यातायता पुलिस के व्दारा जुलूस के आयोजकों को बताया गया कि वे स्वयं सेवकों के माध्यम से जुलूस को इस प्रकार संचालित करवाये,जिससे मार्ग बाधित न हो,प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर बीच-बीच में क्रॉसिंग करवाते रहे एवं पूरा सड़क घेर कर न चले विषेष शास्त्रीब्रिज एवं पटेल ब्रिज पर एक तरफ चले ताकि आधे हिस्से पर छोटे एवं एमरजेंसी वाहनों को निकलवाया जा सके। अतः इन मार्गो पर चलने वाले समस्त वाहन स्वामी एवं चालकों से अपील है कि जुलूस भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस व्दारा उनके वाहनों को डायवर्ड किये जाते समय वर्णित मार्गो का उपयोग कर आवागमन करें।

No comments:

Post a Comment