Friday, June 3, 2016

शातिर नकबजन गिरोह के मां-बेटे सहित, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, सोने चांदी के जेवर व 9 गैस सिलेण्डरों सहित दो लाख रूपये का माल बरामद

  
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौर शहर में नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री डी कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा नकबजनी के तीन आरोपियों को दो लाख के माल सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, चोरी व नकबजनी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम 1. राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा (24) निवासी डायमंड पैलेस इंदौर, 2. मो.फिरोज पिता मो.अनवर (24) निवासी जूना रिसाला इंदौर तथा 3. विद्या पति प्रकाश बरगुंडा (41) निवासी डायमंड पैलेस इंदौर बताया। पकडे गये तीन आरोपियों में से दो आरोपी मां-बेटे है, मां अपने पुत्र राहुल को चोरिया करने हेतु उकसाती थी साथ ही चोरी का माल छुपाने व खुर्दबुर्द करने में सहायता करती थी। उक्त गिरोह सूने मकानों की रेकी कर अपना निशाना बनाता था। आरोपी राहुल के विरूध्द इंदौर के विभिन्न थानों में नकबजनी व चोरी के कुल 15 अपराध दर्ज है राहुल एक शांतिर किस्म का नकबजन है जिसे इसी वर्ष मार्च में भी चोरियों के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो जमानत पर छूटते ही पुनः चोरियों में सक्रिय हो गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर, आरोपियों द्वारा की गई, नकबजनी व चोरी के कुल 9 प्रकरणों का खुलासा हुआ है, जिनमें जप्तसुदा माल में सोने-चांदी के जेवरों सहित 9 गैस सिलेण्डर व एक सिलाई मशीन सहित कुल दो लाख रूपये का माल मश्रुका जप्त किया गया हैं। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है, इनसे अन्य अपराधों के भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि. विशाल यादव, उनि, विरेन्द्र बरकरे, सउनि. अनिल कटारे, आर पंकज सावरिया, आर.आरिफ खान तथा आर. विरेन्द्र चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment