Friday, June 3, 2016

समुदायिक पुलिसिंग पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन


इन्दौर 03 जून 2016-पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में आज दिनांक 3.06.16 को सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन श्री नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, से.नि. पुलिस महानिदेशक, श्री देवेन्द्र सिंह सेंगर, से.नि.अति. पुलिस महानिदेशक, श्री वी.के. माहेश्वरी, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकगण व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भिक उद्‌बोधन में मुखय अतिथियों द्वारा वर्तमान परिदृश्य एवं पूर्व में किये गये सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में तुलनात्मक रूप से विचार व्यक्त किये गये। 
                द्वितीय सत्र '' नया दौर '' विषयक था, जिसमें श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर व श्री विनय प्रकाश पॉल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा क्राइम वॉच के संबंध में, श्रीमती वंदना चौहान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सिटीजन कॉप एवं जिले में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा वर्तमान परिवेश में सामुदायिक पुलिसिंग हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक एवं संसाधनों के प्रयोग के संबंध में, उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया।
                तृतीय सत्र में परिवार परामर्श पर श्रीमती ललिता संचेती, बच्चों की सुरक्षा पर श्री अविनाश वर्मा, सिटी कोआडिनेटर, चाइल्ड लाईन, वरिष्ठ नागरिक परामर्श विषय पर श्री एन.एस. जादौन तथा छात्र/छात्राओं के यातायात में सहयोग पर श्रीमती आरती मौर्य द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
                चतुर्थ सत्र में जागरूकता कार्यक्रम विषय पर श्री वी.के. माहेश्वरी, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा, महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा पर सुश्री पारूल बेलापुरकर, सिटी सर्विलेंस (सीसीटीव्ही) के उपयोग पर श्री पवन सिंघल द्वारा आधुनिक संसाधनों के उपयोग से समाज के अंदर महिला सुरक्षा एवं छात्राओं की सुरक्षा तथा सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से 24 घण्टे सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में प्रयोग के संबंध में बताया गया।
                पंचम सत्र में यातायात प्रबंधन पर यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं आर.आई. गु्रप से श्रीमती आरती मौर्य द्वारा आमजन को बेहतर यातायात संचालन के बारे में बताया गया। षष्टम सत्र में भविष्य की सम्भावनाओं विषय पर श्री नागेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
                कार्यक्रम का समापन श्री वी.के. माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा किया गया।









No comments:

Post a Comment