Saturday, June 4, 2016

धोखाधड़ी कर प्लाटों का विक्रय कर, लोगों का पैसा हजम करने वाला आरोपी पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में


 इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर, प्लाट का विक्रय कर, उनका पैसा हजम करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुवाडलादाई स्थित कृषि भुमि पर बगैर डायवर्सन एवं टी.एन.सी से अनुमति प्राप्त किये बगैर तपन खण्डेलवाल निवासी साकेत नगर इदौर द्वारा वर्ष 2011 मे फार्च्युन फार्म्स विकसित कर भूखण्डो की बिक्री की गयी। भूखण्डो की निर्धारित कीमतो से अधिक राशि लेकर कम कीमत मे दर्शाकर रजिस्ट्री की गयी। भूखण्ड क्रेता एडवोकेट धीरज धायगुडे द्वारा क्रय की गयी भुमि का नांमातरण आवेदन टप्पा क्षिप्रा मे लगाये जाने पर आवेदन निरस्त होकर जानकारी प्राप्त हुई कि, विक्रेता तपन खण्डेलवाल के पास राजस्व रिकार्ड मे भूमि होना नही पायी गयी। इस पर एडवोकेट धीरज द्वारा उक्त संबंध में शिकायत, पुलिस उप महानिरीक्षक इदौर शहर इदौर श्री संतोष कुमार सिह को की गयी। जिस पर उनके द्वारा थाना प्रभारीक्षिप्रा को शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा दस्तावेजो की कूटरचना कर धोखाधड़ी करने वाले, तपन खण्डेलवाल के विरूध्द धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त जानकारी अन्य भूखण्ड क्रेता फारूख पटेल को मिलने पर उसके द्वारा भी धोखाधडी का अपराध पंजीबध्द कराया गया। उक्त अपराध की जानकरी अभियुक्त तपन खण्डेलवाल को लगने पर वह फरार हो गया। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास के उपरांत भी नहीं मिलने पर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच हजार रूपये की ईनाम घोषित किया गया। इसी दौरान तपन खण्डेलवाल द्वारा कि गयी धोखाधडी से पीडित अन्य लोगों में श्रीमती ऋषि कुमारी शुक्ला, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती अलका पाण्डे, श्रीमती नीता शर्मा द्वारा भी तपन खण्डेलवाल के विरूद्ध धोखाधडी पुर्वक विक्रय कर भूखण्ड नही दिये जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
तपन खण्डेलवाल पेशे से इंजीनियर होते हुये उसके द्वारा सभ्रान्त परिवार की महिलाओ पुरूषो को धोखा देते हुये इनको बेचे हुये भूखण्ड अन्य बिल्डर निपुण अग्रवाल कोबेच दिये गये। आरोपी तपन खण्डेलवाल फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें दिनाक 3.6.16 को आरोपी तपन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध वैधाकिन कार्यवाही की जा रही है। इसके विरूद्द धोखाधडी कर प्लाट बेचकर रूपये प्राप्त कर रजिस्ट्री कराने बाबत्अन्य शिकायते भी सावेर एवं क्षिप्रा मे प्राप्त हो रही है, जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्रीमती राममूर्ति शाक्य उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment