Saturday, June 4, 2016

फैक्ट्री मे नकबजनी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016-इन्दौर शहर में नकबजनी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा फैक्ट्री में नकबजनी करने वाले चार शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
                 पुलिस थाना बाणगंगा को दिनांक 3.06.16 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि शिवकण्ड नगर पानी की टंकी के पास चार व्यक्ति प्लास्टिक के दाने कम दामो बैचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर, चार आरोपियों- 1. जगदीश यादव पिता दयाराम यादव निवासी भवानी नगर इन्दौर. 2. दिनेश पिता क़रण सिह निवासी नरवल, 3. विजय पिता ओमप्रकाश मीणा निवासी अग्रवाल इण्डस्ट्रीज इन्दौर तथा 4. कार्तिकेय उर्फ दादू पिता पुष्पराज बघेल निवासी मुखर्जी नगर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनसे पूछाताछ करने पर, उक्त प्लास्टिक दाना चोरी करना बताया, जो उन्होने चोरी किया गया प्लास्टिक दाना जगदीश के घर भवानी नगर मे लोडिग वाहन मे रखा होना बताया। पुलिस द्वारा आऱोपियो के मेमोरण्डम के आधार पर थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 349/16 धारा 457/380 ताहि मे चोरी किया गया प्लास्टिक दाना कुल 16 क्विंटल किमती 80000 रुपये एवं सिलसिला क्र. 06/16 धारा 41(1) 102 जाफौ मे 12 बोरी प्लास्टिक दाना किमती 20000 रुपये का जप्त किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे से अन्य वारदातों के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।

                उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि पदम सिह मौर्य, सउनि आऱ.के. भदौरिया, आर. राममिलन, आऱ. नीरज तथा आर. घनश्याम की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment