Saturday, June 4, 2016

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपी पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से हजारो रूपये की अवैध कच्ची शराब व बनाने वाली सामग्री जप्त



इन्दौर-दिनांक 04 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को कच्ची शराब उसको बनाने वाली सामग्री सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 03.06.16 को थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मायाखेडी ओमेक्स सिटी के पीछे सुरेश के मकान के पीछे खुले ओटले पर भारी मात्रा में, कच्ची हाथ की भट्टी की महुए की शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना लसूडिय की टीम द्वारा ग्राम मायाखेडी मे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई तो वहां पर खुले ओटले मे चूल्हे पर कच्ची शराब बनाते मिलें, 1.सुरेश पिता बद्रीलाल चौहान (32) निवासी ग्राम मायाखेडी इन्दौर, 2.रामकन्याबाई पति सुरेश चौहान (28) निवासी ग्राम मायाखेडी इन्दौर तथा 3. कविता बाई पति राकेश चौहान (26) निवासी ग्राम मायाखेडी इन्दौर को पकडा गया। इनसे शराब बनाने रखने का लायसेंस पूछनेपर नहीं होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से कुल 120 लीटर कच्ची शराब, शराब की खरीदी/बिक्री करने के पांच हजार रुपये नगदी, 10 किलो महुआ जिसे भट्टी पर रख कच्ची शराब बनायी जा रही थी  15 किलो महुआ जिसे जमीन के अन्दर रखा गया था तथा दो ड्रमो मे भारी तादाद मे भरी कच्ची शराब, करीबन 20 से 25 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया है।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा तीनों आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 439/2016 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर, तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी. कानवा उनकी टीम के सउनि. एल.एस.कुशवाह, प्रआर. लेओस कुजुर, आर. अभिषेक सिहं सेंगर, आर.महेश, आर. दिनेश, आर. ब्रजेश तथा आर.शेखर की सराहनीय भूमिका रही।







     

No comments:

Post a Comment